उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UPSSSC Lekhpal Result : यूपी लेखपाल भर्ती का रिजल्ट जारी, इतने अभ्यर्थी पास घोषित - 27455 अभ्यर्थियों को पास घोषित

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्कोर के आधार पर आयोग ने कुल 27455 अभ्यर्थियों को पास घोषित किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 2, 2023, 8:06 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की ओर से राजस्व लेखपाल के 8085 पदों के लिए आयोजित हुई लिखित परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया. आयोग की ओर से 31 जुलाई 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. उसके स्कोर के आधार पर आयोग ने कुल 27455 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है. यह जानकारी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से दी गई.

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि 'जारी परिणाम उच्च न्यायालय में दायर याचिकाओं के क्रम में आए फैसलों के आधार पर किया गया. उन्होंने कहा कि याचिका में लिखित परीक्षा में शून्य या उससे कम या नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को छोड़कर दिव्यांग श्रेणी के सभी अभ्यर्थियों को अभिलेखों की जांच की गई है. उसके बाद आगे की प्रक्रिया पूर्ण कर रिजल्ट जारी किया गया है. चयनित अभ्यर्थी http://upssc.gov.in की वेबसाइट के होम पेज पर जाकर रिजल्ट सेगमेंट में अपना परिणाम देख सकते हैं.'



सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि 'इस भर्ती प्रक्रिया में विभिन्न प्रकरणों को लेकर 14 रिट याचिकाएं इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में दायर हैं. ऐसे में जो अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम में सफल घोषित किए गए हैं, उनका परिणाम उच्च न्यायालय में विचाराधीन इन रिट याचिका पर पारित होने वाले आदेशों के आधीन होगा. सचिव ने बताया कि जारी परिणाम में अनारक्षित वर्ग के लिए 75.75 कट ऑफ, अनुसूचित जाति के लिए 73.75, अनुसूचित जनजाति के लिए 66.50, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 75.75 व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 75.75 कटऑफ जारी की गई है. इसके अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों के लिए 70.50, महिलाओं के लिए 25.50, भूतपूर्व सैनिकों के लिए 66.50 कटऑफ जारी की गई है.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ नगर निगम क्षेत्र से जुड़े गांवों में नगर बस पहुंचाने की प्लानिंग कर रहा सिटी ट्रांसपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details