लखनऊ: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन आज सदन की कार्यवाही शोक प्रस्ताव पढ़ने के साथ शुरू हुई. विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने शोक प्रस्ताव पढ़ने और श्रद्धांजलि अर्पित करने का प्रस्ताव रखा. इस पर नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों एयरक्राफ्ट के दुर्घटना में शहीद सीडीएस जनरल बिपिन रावत और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर के निधन पर शोक प्रस्ताव पढ़ा और श्रद्धांजलि अर्पित की.
सीएम योगी ने कहा कि जनरल रावत एक बड़े सैन्य अधिकारी थे और उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए तमाम साहसिक और शौर्य प्रदर्शन वाले काम किए हैं. एयरक्राफ्ट के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से वह और कई अन्य सैन्य अधिकारियों की मौत हुई है. हम सब उनके निधन पर आज सदन के माध्यम से अपनी संवेदनाएं अर्पित करते हैं. वहीं, उन्होंने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर के निधन पर भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, बहुजन समाज पार्टी के नेता सदन उमाशंकर सिंह, कांग्रेस की नेता सदन आराधना मिश्रा उर्फ मोना सहित अन्य सदस्यों ने भी दिवंगत लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं. विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की.
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले आज सर्वदलीय बैठक भी आयोजित हुई. इसमें विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, नेता कांग्रेस दल आराधना मिश्रा, बसपा के नेता सदन उमाशंकर सिंह उपस्थित रहे. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलीय नेताओं से विधानसभा सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित किए जाने की अपेक्षा की. इस पर सहयोग करने और समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरने की बात भी कही है.
विधानसभा अध्यक्ष हृदय दीक्षित ने कहा है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन चलाए जाने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. हम लोगों ने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सौहार्दपूर्ण वातावरण में सदन चलाए जाने का निश्चय किया है. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, बसपा के नेता सदन उमाशंकर सिंह उपस्थित रहे. कांग्रेस की तरफ से पत्र आया था. उन्होंने बैठक में उपस्थित होने में असमर्थता जताई थी.
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में तय हुआ कि प्रश्न उत्तर काल रहेगा और यह भी तय हुआ कि कार्य स्थगन की सूचनाएं लेने के साथ ही अन्य सूचनाएं भी सदन में ली जाएंगी. इसके अलावा 4 विधेयक सदन के पटल पर रखे जाएंगे. इसके साथ ही सप्लीमेंट्री बजट लाए जाने का भी फैसला हुआ है. एक गुणात्मक रूप से बेहतर सत्र चलाए जाने की दृष्टि से सहमति बनी है. आज कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में यह माना गया है कि संभवत यह अंतिम सत्र होगा. इसको लेकर सभी प्रतिभागियों ने एक-दूसरे को भावुक विदाई भी दी. इसके अलावा सदन की शुरुआत से पहले बुधवार को सुनहरा 10 बजे सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य दलों के नेता उपस्थित रहेंगे.