लखनऊ: प्रदेश सरकार में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए अपनी निधि से एक करोड़ रुपये दान दिया है. उन्होंने पत्र लिखकर जिलाधिकारी से कहा है कि इस धनराशि ने लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों में कोरोना का आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के लिए केंद्र बनाया जाए. साथ ही कोविड-19 के इलाज के लिए ऑक्सीमीटर और मध्य क्षेत्र के अस्पतालों में ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था की जाए.
बता दें कि देश सहित प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी हालात खराब होते जा रहे हैं. दो दिन पहले कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) और प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा) को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने लखनऊ में स्वास्थ्य सेवाओं की हालात पर चिंता जताते हुए कहा था कि अस्पतालों में बेड नहीं हैं और लोगों को समय पर एंबुलेंस नहीं मिल रही है. उनकी इस चिट्ठी के बाद से लखनऊ में हड़कंप मच गया था.