लखनऊ :केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने और आंदोलन में मरने वाले किसान परिवारों को मुआवजा देने की मांग करते हुए यूपी किसान कांग्रेस ने मंगलवार को सीएम आवास पर प्रदर्शन किया. सीएम आवास के सामने हाथों में काले गुब्बारे लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया.
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर कई किसानों को कार से कुचलने का आरोप है. इस मामले में आशीष मिश्रा जेल में बंद है. हाल ही में एसआईटी ने जांच में उसे दोषी भी करार दिया है. एसआटी ने इस मामले में चार्जशीट भी फाइल कर दी है. लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से अब तक आशीष मिश्रा के पिता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त नहीं किया गया है. केंन्द्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने के लिए कांग्रेस लगातार मांग कर रही है.
इसी बीच यूपी किसान कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. हाथों में काले गुब्बारे लेकर सीएम आवास पर पहुंचते ही पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
यूपी किसान कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को न्याय नहीं दे रही है. गृह राज्य मंत्री के बेटे ने किसानों को कार से कुचल दिया. इस सरकार ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी पर कोई कार्रवाई नहीं की है. कांग्रेस नेता जगदीश सिंह ने कहा कि केंन्द्रीय गृह राज्य मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाए.