लखनऊ : जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल ने बसपा सुप्रीमो मायावती के ब्राह्मण प्रेम वाले बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण बंधुआ मजदूर नहीं है कि जब चाहे उसे अड्डे पर बुला लिया. उन्होंने कहा कि मायावती की पार्टी का नारा ब्राह्मण, बनिया, ठाकुर के खिलाफ था. उनके नारे से ब्राह्मण आहत हुआ था और समाज की समरसता छिन्न-भिन्न हो गई थी, जिसकी भरपाई आज तक नहीं हो पाई.
मायावती पर निशाना साधते हुए अनूप पटेल ने कहा कि बसपा जोड़-तोड़कर सत्ता में आई, लेकिन उसने दोनों हाथों से जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा. ब्राह्मणों पर एससी-एसटी एक्ट लगाकर प्रताड़ित किया जा रहा था. सतीश चंद्र मिश्र की हिम्मत नहीं पड़ी कि आगे आकर ब्राह्मणों के घाव पर मरहम लगाएं. उन्होंने कहा कि बसपा जातीय पार्टी है, जो सिर्फ जात बिरादरी की बात करती है. इनकी नीति में रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था के लिए कोई जगह नहीं है. पिछले विधानसभा चुनाव में जनता ने इनको आईना दिखाया था.
जनता दल यूनाइटेड के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल ने कहा कि बसपा ने सत्ता में आम ब्राम्हण को न तो रोजगार और न ही सम्मान दिया, बल्कि उसे दोयम दर्जे पर धकेल कर गगनचुंबी स्मारकों का निर्माण कराया. जनता के धन को दोनों हाथों से लूटा.