लखनऊ : UP ITI 2021 : उत्तर प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में दाखिले पाने का एक और अवसर मिला है. सीट न भर पाने के कारण अब अभ्यर्थियों को बुलाकर दाखिला दिया जा रहा है. असल में प्रदेश के राजकीय संस्थानों में करीब 35% सीटें खाली पड़ी हैं. लखनऊ के आईटीआई अलीगंज की तरफ से अभ्यर्थियों को बुधवार शाम पांच बजे तक का अवसर दिया गया है. प्रिंसिपल आरएन त्रिपाठी ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन किसी कारणवश दाखिल नहीं ले पाए हैं, वह सीधे संबंधित राजकीय आईटीआई में बुधवार शाम पांच बजे तक रिपोर्ट कर सकते हैं.
आईटीआई संस्थानों की संख्या करीब 304 है. इनमें कुल सीटें एक लाख 19 हजार 577 हैं. इन सीटों पर दाखिले के लिए प्रदेश स्तर पर तीन चरणों की काउंसलिंग हो चुकी है. बावजूद इसके अभी तक सिर्फ 78 हजार 108 सीट पर दाखिले हो पाए हैं. दाखिले को लेकर छात्राओं की स्थिति और भी खराब है. कई संस्थानों में बालिकाओं के लिए निर्धारित सीट के मुकाबले बेहद कम दाखिले हुए हैं. प्रदेशभर के राजकीय आईटीआई में 24 हजार 915 सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित हैं. इनमें सिर्फ 9 हजार 178 ने दाखिले लिए हैं.