लखनऊः यूपी हेल्थ सेक्टर में एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों की बड़ी चेन बनाने में सरकार ने कामयाबी हासिल की है. पांच हजार केंद्रों के लोकार्पण का यूपी सरकार ने ऐलान किया है.
यूपी में 3,691 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. वहीं 5 हजार नए स्वास्थ्य केंद्र बन गए हैं. ऐसे में सीएम की टीम-9 की बैठक में सभी 5 हजार स्वास्थ्य केंद्रों का एक साथ लोकार्पण करने का फैसला किया गया है. दावा है कि राज्य में पहली बार इतने केंद्रों का एक साथ लोकार्पण होगा. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य ढांचा मजबूत होगा. स्वास्थ्य विभाग इन सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकीय उपकरण, प्रशिक्षित चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता के निर्देश दिए गए हैं.