लखनऊ :उत्तर प्रदेश में एक आईपीएस अधिकारी का तबादला कर दिया गया, जबकि एक अफसर को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के तहत आईपीएस अधिकारी पद्मजा चौहान को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. जबकि कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात आईपीएस अफसर रवीना त्यागी को हटा दिया गया है. उन्हें दूसरे विभाग में जिम्मेदारी दी गई है.
पद्मजा चौहान को अतिरिक्त जिम्मेदारी :आदेश के अनुसार वर्ष 1998 बैच की आईपीएस अफसर व अपर पुलिस महानिदेशक अग्निशमन एवं अपातकाल सेवाएं मुख्यालय पद्मजा चौहान को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. पद्मजा चौहान अग्निशमन विभाग के साथ-साथ महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग भी करेंगी.
महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की एसपी बनीं रवीना त्यागी :इसके अलावा वर्ष 2014 बैच की तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी डीसीपी ट्रैफिक कानपुर पुलिस कमिश्नरेट रवीना त्यागी को हटा दिया गया है. उन्हें यूपी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वह अब लखनऊ के 1090 स्थित महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन कार्यालय में बैठेंगी.