लखनऊ :यूपी कैडर के 20 से अधिक आईपीएस अधिकारियों को जल्द ही प्रमोशन का तोहफा मिलने जा रहा है. इसके लिए वर्ष 2006, 2010 और 2019 बैच के आईपीएस अधिकारियों के नाम भेज दिए गए हैं. जल्द ही अफसरों के प्रमोशन की औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी. आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन के बाद बड़े पैमाने पर ट्रांसफर भी किए जाएंगे. प्रमोशन के बाद आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी जाएगी.
आईजी रैंक से एडीजी रैंक में मिलेगा प्रमोशन :प्रमोशन की लिस्ट में वर्ष 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी आईजी रैंक से एडीजी रैंक में प्रमोट होंगे. इनमें आईपीएस रमेश शर्मा, डॉक्टर संजीव गुप्ता शामिल हैं. वर्ष 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी धर्मेंद्र सिंह हैप्पी गुप्ता, आकाश कुलहरी,अब्दुल हमीद, शलभ माथुर, एलआर कुमार, मोहित गुप्ता, मनोज कुमार डीआईजी रैंक से आईजी रैंक में प्रमोट होंगे.