UP IPS transferred : आईपीएस अनिरुद्ध सिंह की जांच करने वाले सतीश गणेश साइड लाइन, इनका भी हुआ तबादला - एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार
10:50 March 14
लखनऊ : आईपीएस अनिरुद्ध सिंह के वायरल विडियो की जांच के बीच वाराणसी के पुलिस कमिश्नर रहे और मौजूदा समय एडीजी जीआरपी सतीश गणेश को पीटीएस भेज दिया गया है. उनके अलावा दो अन्य आईपीएस अधिकारी के भी तबादले किए गए हैं. सतीश गणेश के अलावा दो अन्य आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इनमें एसके भगत को एडीजी जीआरपी बनाया गया है. रवि जोसेफ लोक्कु को पीटीएस मुरादाबाद से अवमुक्त कर दिया गया है.
सतीश गणेश ने की थी अनिरुद्ध सिंह पर कार्रवाई की सिफारिश : आईपीएस अनिरुद्ध सिंह के कथित रूप से घूस मांगते वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी ने जांच बैठा दी है. वहीं एक साल पहले वीडियो वायरल होने के बाद जांच करने वाले तत्कालीन वाराणसी पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश को पीटीएस मुरादाबाद भेज दिया गया है. दरअसल, जब आईपीएस अनिरुद्ध सिंह का वीडियो पुलिस अफसरों के संज्ञान में आया था तब के तत्कालीन वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने अपर पुलिस कमिश्नर अनिल कुमार सिंह को जांच सौंपी थी. अनिल कुमार सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश को सौंप दी थी. जिस पर सतीश गणेश ने अपनी टिप्पणी के साथ डीजीपी मुख्यालय को पूरी जांच रिपोर्ट भेज दी थी. जांच रिपोर्ट भेजने के चार दिन बाद आईपीएस अनिरुद्ध सिंह का शासन ने वाराणसी से तबादला करके इंटेलिजेंस में भेज दिया था. हालांकि कुछ दिनों बाद ही उनको फतेहपुर में तैनाती मिल गई थी.
वीडियो वायरल करने के पीछे के राज की भी हो रही थी जांच : सोमवार को एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने आईपीएस अनिरुद्ध सिंह के वायरल वीडियो पर बयान देते हुए कहा था कि वायरल वीडियो दो साल पुराना है. जिसकी जांच भी की जा चुकी है, फिर भी एक बार फिर इस प्रकरण की जांच के लिए सीपी वाराणसी को कहा गया है. साथ ही आखिर दो साल बाद यह वीडियो किस स्थिति में दोबारा वायरल किया गया है. इस पर भी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case : अतीक गैंग के शूटरों के साए में रहती थी शाइस्ता परवीन, ऐसे हुआ खुलासा