अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद का एलान, हिंसा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
अग्निपथ योजना के विरोध में आज युवाओं ने भारत बंद का आह्वान किया है. इस दौरान उग्र प्रदर्शन की संभावना के बीच देश की कई राज्यों की पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
अग्निपथ योजना, राहुल गांधी को निशाना बनाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे प्रदर्शन
कांग्रेस ने कहा कि 'युवा विरोधी' अग्निपथ योजना और राहुल गांधी को निशाना बनाने की मोदी सरकार की 'प्रतिशोध की राजनीति' के खिलाफ देश भर में पार्टी के लाखों कार्यकर्ता आज शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेगा और धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा पार्टी सांसदों के साथ कथित दुर्व्यवहार एवं उत्पीड़न को उनके संज्ञान में लाएगा.
जम्मू कश्मीर : कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. कुलगाम पुलिस और सेना ने डी. एच. पोरा इलाके की घेराबंद कर दी. इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादी को मार गिराया है. घटनास्थल पर मुठभेड़ जारी है.
डिलीवरी ब्वॉय से जाति पूछकर खाना लेने से किया इनकार, मुंह पर थूका और पीटा
लखनऊ में खाना लेकर पहुंचे एक डिलीवरी ब्वॉय से पहले आर्डर देने वाले ने जाति पूछी, जब डिलीवरी ब्वॉय ने बताया कि वह दलित है तो आरोपी ने उससे खाना लेने से इनकार कर दिया और जातिसूचक गालियां देकर उसके मुंह पर थूका और पीटकर भगा दिया. पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि दो पक्षों में गाली देने को लेकर सिर्फ झगड़ा हुआ था. इसे जानबूझ कर पीड़ित द्वारा दलित विवाद का रूप दिया जा रहा है. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.