लखनऊ: मंगलवार को देश में आजादी का 77वां महापर्व मनाया गया. इस मौके पर देश अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. सीएम योगी ने कहा कि आज हमारे अमर क्रांतिकारियों के सपनों का भारत अपना साकार रूप ले रहा है. हर नागरिक विकसित भारत के लिए योगदान दे. अगले 5 साल में यूपी की अर्थव्यवस्था 4 गुनी होगी.
विधानसभा में हुआ ध्वजारोहण: मंगलवार को सीएम योगी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर झंडा फहराया. मुख्यमंत्री योगी ने विधानसभा में ध्वजारोहण किया. इस मौके पर यूपी राज्यपाल और प्रदेश के विधायक मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. विधान भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्र दिवस समारोह के मौके पर मंगलवार को अपने भाषण में संकल्प लिया कि पिछले 5 साल में हमने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दोगुना कर दिया है.
अगले 5 साल में यूपी की अर्थव्यवस्था 4 गुनी होगी:सीएम योगी कहा कि हम आज स्वतंत्र दिवस के मौके पर संकल्प लेते हैं कि अगले 5 साल में हम यूपी की अर्थव्यवस्था में 4 गुना बढ़ोतरी कर देंगे.उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का माहौल बहुत बदल रहा है. इन्वेस्टर्स समिट के जरिए इस बात की मिसाल मिल चुकी है. भारत को अगर 2047 तक विकसित देश बना है और देश की अर्थव्यवस्था को फाइव ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचना है, तो निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन इकोनामी तक जरूर पहुंचना होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमको भारत को एक धरती का टुकड़ा ना मानते हुए भारत माता मानना चाहिए. इसी सिद्धांत के आधार पर हमको देश की तरक्की के लिए जुड़ जाना चाहिए.
सीएम योगी ने लोगों को दिलाई शपथ: उन्होंने लोगों को शपथ दिलाई कि, हम शपथ लेते हैं कि साल 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाएंगे. गुलामी की जंजीरों से मुक्ति पाएंगे. देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे.देश की एकता को मजबूत करेंगे. देश की सुरक्षा के लिए लगे लोगों का सम्मान करेंगे. नागरिक होने का प्रण निभाएंगे.
उत्तर प्रदेश के लोगों ने पूरी दुनिया में पहचान बनायी:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि ये आजादी के अमृतकाल का प्रथम आयोजन है. धरती को हमने जमीन का एक टुकड़ा नहीं माना है. धरती को मां के रूप में सम्मान दिया है. हर भारत वासी इसी सिद्धांत पर काम हमारी भावना एक जैसी है. हर भारत वासी पहले भारत माता को सर्वोपरि मानता है. उत्तर प्रदेश के नागरिकों को आज पूरी दुनिया में पहचान बदल गई है.
यूपी में कानून व्यवस्था बेहतर: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसके लिए परिश्रम करना पड़ता है. इसी का परिणाम हमको देखने को मिलता है. प्रदेश में कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति है. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के साथ खेलने की इजाजत किसी को नहीं देंगे.उत्तर प्रदेश आज निवेश के बेहतरीन गंतव्य के रूप में स्थापित हो चुका है. हमने ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट का आयोजन किया था. उत्तर प्रदेश के बारे में मान्यता थी कि यहां विकास नहीं हो सकता. इस उत्तर प्रदेश 36 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आए.