उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में पहली बार नायब तहसीलदार प्रोन्नत होकर बने आईएएस, 15 अन्य पीसीएस को भी पदोन्नति - यूपी आईएस पीसीएस प्रमोशन

यूपी में दो नायब तहसीलदारों को प्रोन्नति (UP IAS PCS Promotion) दी गई है. अब वे आईएएस बन गए हैं. इसी कड़ी में 15 अन्य पीसीएस अफसर भी आईएएस बन गए हैं.

लखनऊ
लखनऊ

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 10:35 PM IST

लखनऊ :प्रदेश में पहली बार नायब तहसीलदार से प्रोन्नत होकर PCS उमाकांत त्रिपाठी और नरेंद्र सिंह IAS बने हैं. इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. नायब तहसीलदार से प्रोन्नत अधिकारियों के अलावा 15 अन्य पीसीएस अधिकारियों को भी प्रमोट करके आईएएस बना दिया गया है. इन प्रोन्नत होने वाले अधिकारियों में आईएएस अफसर सुहास एलवाई की पत्नी ऋतु सुहास भी शामिल हैं.

यहां देखें लिस्ट.

प्रदेश सरकार ने भेजे थे नाम :प्रदेश सरकार की ओर से दो नायब तहसीलदारों के नाम उनकी युवावस्था में तैनाती को देखते हुए आईएएस अफसर बनाने के लिए भेजे गए थे. नायब तहसीलदार से सेवा में आए इन अफसरों को पीसीएस पद पर पदोन्नति पहले ही प्रदेश सरकार दे चुकी थी. केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार के इस आग्रह को स्वीकार करते हुए दोनों अधिकारियों को आईएएस अफसर बनाने को लेकर मुहर लगा दी है. प्रदेश में पहली बार नायब तहसीलदार से प्रोन्नत PCS उमाकांत त्रिपाठी एवं नरेंद्र सिंह IAS बने हैं.

नायब तहसीलदार से दी गई प्रोन्नति.
प्रदेश सरकार की ओर से भेजे गए थे नाम.

ग्रेड पे में पदोन्नि : प्रदेश सरकार की ओर से पीसीएस अफसरों के ग्रेड पे में बढ़ोतरी कर दी गई है. इनमें 78 पीसीएस अफसर शामिल हैं. इनके ग्रेड पे 5400 रुपये की जगह 6600 कर दिए गए हैं. पांच साल की सेवा सही तरीके से पूरा करने पर ग्रेड पे में बढ़ोतरी की गई है. नियुक्ति विभाग की ओर से इसके आदेश भी जारी किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें :PCS, PPS अफसरों की डीपीसी बैठक अगले महीने, मिलेगा IAS- IPS में प्रमोशन का तोहफा

पीसीएस से आईएएस की तुलना में पीपीएस से आईपीएस में प्रमोशन में लगता है ज्यादा समय, जानिए वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details