लखनऊ :प्रदेश में पहली बार नायब तहसीलदार से प्रोन्नत होकर PCS उमाकांत त्रिपाठी और नरेंद्र सिंह IAS बने हैं. इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. नायब तहसीलदार से प्रोन्नत अधिकारियों के अलावा 15 अन्य पीसीएस अधिकारियों को भी प्रमोट करके आईएएस बना दिया गया है. इन प्रोन्नत होने वाले अधिकारियों में आईएएस अफसर सुहास एलवाई की पत्नी ऋतु सुहास भी शामिल हैं.
प्रदेश सरकार ने भेजे थे नाम :प्रदेश सरकार की ओर से दो नायब तहसीलदारों के नाम उनकी युवावस्था में तैनाती को देखते हुए आईएएस अफसर बनाने के लिए भेजे गए थे. नायब तहसीलदार से सेवा में आए इन अफसरों को पीसीएस पद पर पदोन्नति पहले ही प्रदेश सरकार दे चुकी थी. केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार के इस आग्रह को स्वीकार करते हुए दोनों अधिकारियों को आईएएस अफसर बनाने को लेकर मुहर लगा दी है. प्रदेश में पहली बार नायब तहसीलदार से प्रोन्नत PCS उमाकांत त्रिपाठी एवं नरेंद्र सिंह IAS बने हैं.