उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपीडा से हटाए गए नरेंद्र भूषण, मनोज कुमार सिंह को अतिरिक्त कार्यभार

यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPIDA) में अपनी कार्यशैली से लोक निर्माण विभाग (PWD) की भद्द पिटवाने वाले नरेंद्र भूषण को हटा दिया गया है. इसकी जिम्मेदारी अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) मनोज कुमार सिंह को दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 8, 2023, 7:43 PM IST

लखनऊ : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नरेंद्र भूषण CEO यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के पद से हटाये गए हैं. जबकि मनोज कुमार सिंह CEO का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. अपनी कार्यशैली से PWD की भद्द पिटवाने वाले यूपीडा में भी लापरवाही का आरोप नरेंद्र भूषण भी लगते रहे हैं. कई फाइलों में अड़चन लग चुकी थीं. इसके बाद से उनको हटाने की कार्रवाई की बात चल रही थी.

नरेंद्र भूषण काम रोकने के लिए कुख्यात होते जा रहे थे. जिसकी वजह से ही यूपीडा के महत्वपूर्ण कार्य अटके हुए थे. लगातार शिकायतों के बाद शासन की ओर से या एक्शन लिया गया है. कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह को यूपीडा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. आईएएस नरेंद्र भूषण सीईओ को सरकार ने यूपी औद्योगिक क्षेत्र विकास (यूपीडा) और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क प्राधिकरण (उपसा) के अतिरिक्त प्रभार से हटा दिया है.

गौरतलब है कि गंगा एक्सप्रेस वे और अन्य एक्सप्रेस वे के कामों को तेजी से चलाने के लिए अफसरों को तेजी फाइलें करनी की उम्मीद शासन करता रहता है. इसके बावजूद (यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) में काम ही में हो रहे थे. इसी वजह से नियुक्ति विभाग ने कार्रवाई करते हुए मनोज कुमार सिंह को नई जिम्मेदारी से नवाज दिया है. मनोज कुमार उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खास सिपहसालार में बताए जा रहे हैं. विद्युत विभाग में भी जाते हैं वहां काम तेजी से और पूरी ईमानदारी से पता है. इसलिए उनको इस महत्वपूर्ण पद के लिए चुना गया है.

यह भी पढ़ें : अतीक अहमद के 'तोता' समेत पांच पर मुकदमा, व्यापारी से मांगी थी 10 लाख की रंगदारी, पढ़िए डिटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details