लखनऊः उत्तर प्रदेश के उद्यान विभाग ने गंगा के तटवर्ती क्षेत्र में नमामि गंगे उद्यानिकी विकास योजना के अंतर्गत स्थापित पांच राजकीय पौधशाला का नाम प्रदेश सरकार ने बदल दिया है. उद्यान विभाग के निदेशक डॉ आरके तोमर ने बताया कि राजकीय पौधशाला चंपतपुर कानपुर का नाम परिवर्तित कर राजकीय गंगा नर्सरी चंपतपुर कानपुर कर दिया गया है. वहीं राजकीय रामपुर मझगांव फर्रुखाबाद का नाम बदलकर राजकीय गंगा नर्सरी कर दिया गया है. बिजनौर की राजकीय पौधशाला पृथ्वीपुर का नाम बदलकर राजकीय गंगा नर्सरी पृथ्वीपुर और मिर्जापुर जिले की राजकीय पौधशाला सुंदरपुर का नाम बदलकर राजकीय गंगा नर्सरी सुंदरपुर कर दिया गया है. साथ ही राजकीय पौधशाला गंगा उद्यान भदोही को राजकीय गंगा नर्सरी भदोही के नाम से अब जाना जाएगा.
उद्यान विभाग ने बदले 5 राजकीय पौधशाला के नाम
उत्तर प्रदेश के उद्यान विभाग ने गंगा के तटवर्ती क्षेत्र में नमामि गंगे उद्यानिकी विकास योजना के अंतर्गत स्थापित पांच राजकीय पौधशाला का नाम प्रदेश सरकार ने बदल दिया है.
राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी के लाभ के लिए आधार सीडिंग जरूरी
प्रवासी मजदूरों को वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी की सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए उनके आधार सीडिंग आवश्यक है. इस सुविधा के तहत अपने राशन कार्ड पर प्रदेश के किसी भी उचित दर दुकान से अपना खाद्यान्न निर्धारित मूल्य पर प्राप्त कर सकते हैं. यह जानकारी अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू है. जिसके तहत विशेष तौर पर प्रवासी मजदूरों को यह सुविधा मिल रही हैं.