उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2019 के बाल साहित्यकारों के नाम की हुई घोषणा - lucknow

लखनऊ में उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान की ओर से बाल साहित्य पुरस्कारों की घोषणा की गई. वर्ष 2019 का सुभद्रा कुमारी चैहान महिला बाल साहित्य सम्मान बलिया की किरण सिंह को दिया जाएगा. ‌

Uttar Pradesh Hindi Institute
उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान

By

Published : Feb 4, 2021, 10:31 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान की ओर से दिए जाने वाले बाल साहित्य पुरस्कारों की घोषणा गुरुवार को कर दी गई. वर्ष 2019 का सुभद्रा कुमारी चैहान महिला बाल साहित्य सम्मान बलिया की किरण सिंह को दिया जाएगा. ‌

अन्य पुरस्कारों में सोहन लाल द्विवेदी बाल कविता सम्मान राजधानी के गौरी शंकर वैश्य ','विनम्र 'अम्रत लाल नागर बाल कथा सम्मान के लिए प्रतापगढ़ के डाॅ. दयाराम मोर्य रत्न, शिक्षार्थी बाल चित्रकला सम्मान के लिए राजधानी के सुशील कुमार सुशील दोेषी, लल्ली प्रसाद पांडेय बाल साहित्य पत्रकारिता सम्मान के लिए रायबरेली के अरविन्द कुमार साहू, डाॅ. रामकुमार वर्मा, बाल नाटक सम्मान के लिए बरेली के गुडविन मसीह, कृष्ण कुमार विनायक फड़के बाल साहित्य समीक्षा सम्मान मथुरा के आचार्य नीरज शास्त्री के नाम की घोषणा हुई है

दो पुरस्कार जगपति चतुर्वेदी बाल विज्ञान लेखन सम्मान शाहजहांपुर के अजय गुप्त और उमाकान्त मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान के लिए सम्भल के सतीश कुमार अल्लीपुरी के नाम की घोषण की गई है.


पुरस्कार में दी जाएगी 51 हजार रुपये की धनराशि

बाल साहित्य सम्मान के लिए गठित समिति की बैठक संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ. सदानंद प्रसाद गुप्त की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वर्ष 2019 के बाल साहित्य पुरस्कारों की घोषणा की गई. बैठक में बताया गया कि प्रत्येक सम्मान की धनराशि 51000 रुपये है. सम्मानित बाल साहित्यकारों को पुरस्कार की धनराशि अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details