उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के इन 41 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें आज के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बुधवार को गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. आने वाले दिनों में प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश जारी रहेगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जाएगी.

Etv Bharat
यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी

By

Published : Oct 12, 2022, 8:00 AM IST

लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 41 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. पिछले कई दिनों से चल रही बारिश ने आम जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. उत्तर प्रदेश में हो रही भारी बारिश और नदियों में अचानक आये पानी से गोंडा, बलरामपुर, लखीमपुर, बहराइच, प्रयागराज और वाराणसी जिले बाढ़ग्रस्त हो गए हैं. भारी बारिश की वजह से कई लोगों की जान चली गई. उत्तर प्रदेश सरकार लगातार राहत और बचाव का कार्य कर रही है. फिलहाल, मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों में जारी की गई चेतावनी

मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जालौन, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और इनके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

इन जिलों में हुई बारिश
पिछले 24 घंटे में अयोध्या 23, बहराइच 25, बाराबंकी 54, बस्ती 15, चित्रकूट 30, गोंडा 35, गोरखपुर 17, कानपुर में कानपुर देहात 13 लखीमपुर खीरी 12 लखनऊ 41 महाराजगंज 20, संत कबीर नगर 7, श्रावस्ती 14, सिद्धार्थनगर 15, सीतापुर 21, औरैया 15,बरेली 48, जालौन 28, झांसी 14, ललितपुर 12, महामाया नगर 25, महोबा 42, मुरादाबाद 11, पीलीभीत 22, रामपुर 18, सहारनपुर 17 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

इसे भी पढ़े-यूपी में बारिश के बाद मची तबाही में 4 की मौत, 10 घायल

प्रमुख शहरों के तापमान
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को बादल छाए रहे. एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने के साथ ही मौसम लगभग सामान्य रहा. दिन में 3 से 4 बजे के बीच हल्की धूप भी निकली. शाम होते-होते एक बार फिर आसमान पर काले बादल छा गए. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम मे आद्रता अधिकतम 100% और न्यूनतम 92% रिकॉर्ड की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जोकि सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.

यह भी पढ़े-ललितपुर में दो दिन से हो रही बारिश से जीवन बेहाल, बिजली गिरने दो लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details