लखनऊ : उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. प्रथम चरण के पहले दिन के तौर पर शनिवार को वैक्सीनेशन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लाभार्थी गैर हाजिर रहे. ऐसे में शासन के निर्देशों के तहत पहले दिन गैरहाजिर रहने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को अब 22 जनवरी को पहले चरण के दूसरे दिन के तौर पर होने वाले वैक्सीनेशन में मौका दिया जाएगा. यदि इस वैक्सीनेशन में भी स्वास्थ्य कर्मचारी गैरहाजिर होते हैं तो फिर उन्हें भविष्य में मौका नहीं दिया जाएगा.
लाभार्थियों को दो बार ही मिलेगा वैक्सीनेशन का मौका 22 जनवरी के वैक्सीनेशन के लिए तैयार हुई लिस्ट
अगला वैक्सीनेशन 22 जनवरी को होना है, जिसके लिए शासन स्तर से तैयारियां की जा रही हैं. 16 जनवरी को हुए वैक्सीनेशन में जो लोग शामिल नहीं हुए हैं उन्हें अब 22 जनवरी को मौका दिया जाएगा. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 28 और 29 को भी वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिसके बाद हर सप्ताह में बृहस्पतिवार व शुक्रवार को वैक्सीनेशन का काम किया जाएगा.
लाभार्थियों को दो बार ही मिलेगा वैक्सीनेशन का मौका लखनऊ में पहले दिन के 410 लोगों को दूसरी लिस्ट में किया गया शामिल
पहले चरण के पहले दिन 16 जनवरी को राजधानी लखनऊ में 1200 लोगों को वैक्सीन लगनी थी, लेकिन पहले दिन हुए वैक्सीनेशन में 410 स्वास्थ्य कर्मचारी गैरहाजिर थे, जिन्हें अब दूसरी लिस्ट में शामिल किया गया है. इन्हें 22 जनवरी को वैक्सीनेशन का मौका दोबारा दिया जाएगा. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन गैरहाजिर रहे 410 लोगों को दूसरी लिस्ट में शामिल किया गया है.
लाभार्थियों को दो बार ही मिलेगा वैक्सीनेशन का मौका पहली लिस्ट में शामिल गर्भवती महिलाओं का नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू
पहले चरण के पहले दिन होने वाले वैक्सीनेशन में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन लखनऊ में होने वाले वैक्सीनेशन के लिए बनाई गई 1200 लाभार्थियों की लिस्ट में 350 नाम महिलाओं के हैं, जो वैक्सीनेशन के दौरान अनुपस्थित पाई गईं. बाद में पता चला कि महिलाएं गर्भवती हैं. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि जिस समय लिस्ट बनाई जा रही थी उस समय महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों की ओर से यह सूचना नहीं दी गई थी अब इनके नाम लिस्ट से हटाए जा रहे हैं.