उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: यूपी हेल्थ समिट कार्यक्रम का किया गया आयोजन - लखनऊ में यूपी हेल्थ समिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया

उत्तर प्रदेश के राजधानी में यूपी हेल्थ समिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सिद्धार्थ नाथ सिंह बतौर अतिथि पहुंचे.

यूपी हेल्थ समिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By

Published : Aug 11, 2019, 1:21 AM IST

लखनऊ: सीआईआई की ओर से यूपी हेल्थ समिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सिद्धार्थ नाथ सिंह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. इसके साथ ही चिकित्सा संस्थानों के निदेशक समेत प्रमुख सचिव अनूप चंद्र पांडेय भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग में हो रहे तमाम विकास को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सरकार के कामों का व्याख्यान किया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए गए कार्यों पर इस समिट में चर्चा हुई.

यूपी हेल्थ समिट कार्यक्रम का आयोजन किया गया


इस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि बीआरडी कांड के बाद मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर उसे गंभीरता से लिया. इससे आज के समय में सिर्फ दो सालों में 250 बच्चों की मौत हुई हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेहतर व्यवस्थाएं सेवा के लिए हमने पहली बार एक साथ 11 विभागों को जोड़ा, जो अपने-अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं.

सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में कई कार्यक्रम और योजनाएं सरकार चला रही है. हम चाहते हैं कि उन योजनाओं को सफल बनाने मैं डॉक्टर और उनसे जुड़े संगठन भी सहयोग दें.


अनूप चंद्र पांडेय, प्रमुख सचिव

प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जो काम हमारी सरकार ने कर दिया वो पहले नहीं हुआ. सरकार में आते ही हमने बीआरडी कांड जैसे एक बड़ा दर्द झेला था. मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को बीमारी से बचाने के लिए दो करोड़ से भी ज्यादा इज्जत घर बनवाए. वहीं पूरी दुनिया में सबसे सस्ती दवा सिर्फ भारत में ही मिल रही है. यह हमारे लिए गर्व की बात है. पूरी दुनिया में हमारे वैज्ञानिकों का लोहा मान रही है.
-सिद्धार्थ नाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details