नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा के सेक्टर-30 के जिला अस्पताल में योगी कैबिनेट के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह निरीक्षण करने पहुंचे. वहीं जिला अस्पताल में पिछले दो दिनों से अस्थाई कर्मचारी अपनी मांगों हड़ताल पर हैं.
नोएडा: यूपी के मंत्री के सामने लगे योगी सरकार हाय-हाय के नारे, मचा हंगामा - कर्मचारी
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के जिला अस्पताल निरीक्षण के दौरान अस्थाई कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया. अस्थाई कर्मचारियों ने हंगामे के दौरान योगी सरकार हाय-हाय के नारे भी लगाए.
योगी सरकार हाय-हाय के लगे नारे
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के निरीक्षण के बाद वापस जाते वक्त कर्मचारियों ने हंगामा तेज कर दिया. मौजूद कर्मचारियों ने योगी सरकार हाय-हाय के नारे लगाने शुरू कर दिए. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने हंगामा कर रहे कर्मचारियों को शांत करा उनकी मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया.
जल्द निर्णय लिए जाने का दिया आश्वासन
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने 91 अस्थाई कर्मचारियों के 5 दल के एक संगठन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द मामले में संज्ञान लिया जाएगा और उचित निर्णय लिया जाएगा. मंत्री ने प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को समझाते हुए कहा कि अस्थाई कर्मचारियों को लेकर शासन से बात की जाएगी और जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा.