लखनऊः कनिका कपूर के संपर्क में आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी आए थे. इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट किया था. साथ ही अपना सैंपल जांच के लिए भेजा था. वहीं रिपोर्ट आने पर साफ हुआ है कि स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस नहीं है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, कनिका कपूर के संपर्क में आए थे - भारत में कोरोना वायरस
यूपी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की ब्लड सैंपल की रिपोर्ट शनिवार को आ गई. इस रिपोर्ट में स्वास्थ्य मंत्री कोरोना निगेटिव पाए गए हैं. पिछले दिनों मंत्री मशहूर बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के संपर्क में आए थे. इसके बाद मंत्री ने अपने ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेजा था.
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की कोरोना निगेटिव.
स्वास्थ्य मंत्री के साथ करीब 45 लोगों के ब्लड सैंपल को केजीएमयू जांच के लिए भेजा गया है. इनमें से 28 लोग स्वास्थ्य मंत्री के संपर्क में थे. साथ ही इनमें 17 अन्य लोग शामिल थे. हालांकि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: मशहूर बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना से संक्रमित