लखनऊ: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बीते दिनों अपना कोरोना सैम्पल टेस्ट के लिए भेजा था. जिसके बाद शुक्रवार को आई रिपोर्ट में उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है . इसके बाद स्वास्थ विभाग द्वारा संपर्क में आए हुए लोगों की सूची तैयार की जा रही है जिससे कि समय रहते कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव - उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. राजधानी लखनऊ स्थित केजीएमयू ने शुक्रवार को प्रदेश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक 195 लोग आज संक्रमित पाए गए हैं.
इसके साथ ही स्वास्थ विभाग द्वारा संक्रमित क्षेत्र को सैनिटाइज करने के आदेश दिए गए हैं. सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को पीजीआई मे भर्ती किया जा सकता है और उनके संपर्क में आए परिवार के सभी लोगों की जांच कराए जाने की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ स्वास्थ विभाग द्वारा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह कि केस हिस्ट्री की भी जानकारी ली जा रही है जिससे कि यह मालूम चल पाए कि आखिर उन तक संक्रमण कैसे पहुंचा. इसके साथ-साथ उनसे जुड़ी तमाम जानकारियां जुटाई जा रही हैं, जिससे कि यह मालूम चल पाए कि संक्रमण किन लोगों तक पहुंच सकता है और समय रहते संक्रमण को खत्म किया जा सके.
प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना रोकथाम के लिए शासन तमाम तरह की व्यवस्थाएं कर रहा है. शुक्रवार को केजीएमयू की तरफ से कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट में जारी की गई. रिपोर्ट के अनुसार 195 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं.लखनऊ स्थित केजीएमयू ने 4,938 कोरोना सैंपल्स की जांच की, जिनमें 195 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. यह भी मरीज अपने मूल जनपद के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं.