लखनऊ: मरीजों की जान से खिलवाड़ और उनसे ठगी करने वाले अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कड़ी कार्रवाई की गई. जिसके चलते आज सोमवार को राजधानी लखनऊ के चार हॉस्पिटल व ट्रॉमा सेंटर्स को सील कर दिया गया है. बता दें कि इलाज के नाम पर लाखों की वसूली करने वाले फर्जी ट्रामा सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग की लंबे समय से नजर थी. जिसके बाद आज स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से ऐसे अस्पतालों पर कार्रवाई की. इस क्रम में चार अवैध अस्पतालों को सील कर दिया गया है.
बता दें कि राजधानी में वर्तमान में तकरीबन बारह सौ अस्पताल संचालित हो रहे हैं. जिनका पिछले महीने निरीक्षण किया गया था. इसमें से कई अस्पतालों के मानकों को भी जांचा गया था. वहीं जांच में कई अस्पतालों में मौके पर डॉक्टर नहीं मिले तो वहीं स्टाफ भी प्रशिक्षित नहीं मिला. कुछ गैरपंजीकृत अस्पताल भी पाए गए. ऐसे में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पतालों को सील करने का सिलसिला शुरू किया.
जिसके बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने दुबग्गा चौराहे के मेडिप्लस हॉस्पिटल, सनफोर्ड, मेडविन अस्पताल व दुबग्गा चौराहे से बुद्धेश्वर रोड पर स्थित बेस्ट केयर हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर को सील कर दिया गया. हालांकि, बेस्ट केयर हॉस्पिटल को एक बार पहले भी सील किया जा चुका था. लेकिन यहां कुछ गतिविधियां संदिग्ध होने के चलते टीम ने दोबारा सीलिंग की कार्रवाई की.