लखनऊः उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों पर भर्ती की मांग को लेकर प्रदेश के युवा खड़े हो गए हैं. डीएलएड (बीटीसी), बीएड जैसे प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार युवकों की तरफ से सोशल मीडिया पर अभियान की शुरुआत की गई है. बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 97 हजार शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया गया है. प्रशिक्षित बेरोजगार युवकों की तरफ से हैशटैग (#97k_नई_शिक्षक_भर्ती_जारी_करो) जारी किया गया है.
बता दें कि प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 97 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए बीते कई दिनों से अभियान चलाया जा रहा है. बीते जनवरी माह तक इसको लेकर कई बार आंदोलन हुए हैं. चुनाव आचार संहिता लगने और चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद यह रोक दिया गया था. सरकार का गठन होने के बाद एक बार फिर बेरोजगार युवकों में उम्मीद जागी है. इसको लेकर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन और ज्ञापन देने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने बीते तीन वर्षों से कोई नई भर्ती नहीं निकाली है. जबकि, हर साल करीब 17 हजार शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - किसानों को फसल की बेहतर कीमत दिलाने के लिए योगी सरकार ये करने जा रही