लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना की वैक्सीन का संकट दूर होता दिख रहा है. दरअसल, यूपी के कई ब्लॉकों के क्लस्टर मॉडल में कोरोना टीकाकरण किया गया है. साथ ही केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी गयी है. जहां, मौके पर ही कोरोना के टीके के लिए पंजीकरण किया गया. ऐसे में एक दिन में 8 लाख 65 हजार से ज्यादा को कोरोना का टीका लगाया गया है और यह राज्य में अब तक एक दिन में लगाई गई सबसे अधिक डोज है.
राज्य में पहले चार से पांच लाख लोगों को वैक्सीन रोज लगाई जाती थी. जिसके बाद जून के दूसरे सप्ताह से रोज 6 लाख टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया. जिसके बाद 21 जून से हेल्थ टीम द्वारा सात लाख से साढ़े आठ लाख तक टीका रोजना लगाना शुरू किया गया. ऐसे में जून में एक करोड़ डोज लगाने का लक्ष्य 24 दिन में हासिल कर लिया गया. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक सोमवार को 8 लाख 65 हजार 224 टीके लगाए गए. इससे पहले 24 जून को 8.63 लाख को टीका लगाए गए थे. मंगलवार को पांच बजे तक 7 लाख 36 हजार 914 डोज लगाई गई.