उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में एक दिन में लगा सर्वाधिक 8 लाख 65 हजार लोगों को टीका - covid 19

उत्तर प्रदेश ने कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार पकड़ ली है. यूपी में एक दिन में 8 लाख 65 हजार से ज्यादा को टीका लगाया गया है और यह राज्य में अब तक एक दिन में लगाई गई सबसे अधिक डोज है.

यूपी में एक दिन में लगा सर्वाधिक टीका
यूपी में एक दिन में लगा सर्वाधिक टीका

By

Published : Jul 6, 2021, 6:02 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना की वैक्सीन का संकट दूर होता दिख रहा है. दरअसल, यूपी के कई ब्लॉकों के क्लस्टर मॉडल में कोरोना टीकाकरण किया गया है. साथ ही केंद्रों की संख्या भी बढ़ा दी गयी है. जहां, मौके पर ही कोरोना के टीके के लिए पंजीकरण किया गया. ऐसे में एक दिन में 8 लाख 65 हजार से ज्यादा को कोरोना का टीका लगाया गया है और यह राज्य में अब तक एक दिन में लगाई गई सबसे अधिक डोज है.






राज्य में पहले चार से पांच लाख लोगों को वैक्सीन रोज लगाई जाती थी. जिसके बाद जून के दूसरे सप्ताह से रोज 6 लाख टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया. जिसके बाद 21 जून से हेल्थ टीम द्वारा सात लाख से साढ़े आठ लाख तक टीका रोजना लगाना शुरू किया गया. ऐसे में जून में एक करोड़ डोज लगाने का लक्ष्य 24 दिन में हासिल कर लिया गया. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक सोमवार को 8 लाख 65 हजार 224 टीके लगाए गए. इससे पहले 24 जून को 8.63 लाख को टीका लगाए गए थे. मंगलवार को पांच बजे तक 7 लाख 36 हजार 914 डोज लगाई गई.



7,319 केंद्रों पर लगा टीका

एक जुलाई से टीकाकरण का महाभियान चलना था. इसमें रोज 10 लाख टीके लगने थे. इसके लिए करीब 10 हजार साइट प्रदेश में बनाई गयी थीं. वहीं वैक्सीन संकट के चलते गत गुरुवार से चार हजार के करीब ही केंद्रों पर टीका लगाया गया. मंगलवार को 7,319 केंद्रों पर टीके लगे.



अब तक तीन करोड़ 41 लाख को डोज
फिलहाल, यूपी में वैक्सीनेशन सवा तीन करोड़ से ज्यादा से आकड़ा पार हो चुका है. अब तक कुल तीन करोड़ 41 लाख 96 हजार 416 को डोज लगी है. इसमें 2 करोड़ 90 लाख, 31 हजार, 470 को पहली डोज लगी तो दूसरी डोज 51 लाख, 64 हजार 946 से अधिक को लग चुकी है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details