उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'जम्मू हो या गुवाहाटी, अपना देश अपनी माटी' : यूपी स्नातक चुनाव प्रभारी - up graduate election incharge

उत्तर प्रदेश के स्नातक चुनाव प्रभारी ब्रिज बहादुर पाठक राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विधानसभा में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने मोदी सरकार के 100 दिनों की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा, मोदी सरकार चौमुखी विकास कर रही है.

मोदी सरकार के 100 दिनों की उपलब्धियां.

By

Published : Sep 10, 2019, 3:23 PM IST

लखनऊ: मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर जहां एक तरफ विपक्ष सरकार से प्रश्न कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी केंद्र सरकार के 100 दिन की उपलब्धियां गिनाने में पीछे नहीं हट रही है. यूपी स्नातक चुनाव के प्रभारी ब्रिज बहादुर पाठक मोहनलालगंज विधानसभा में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होनें मोदी सरकार के कार्यकाल की 100 दिन की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, मोदी सरकार चौमुखी विकास कर रही है.

मोदी सरकार के 100 दिनों की उपलब्धियां.

विधेयक पास होने से मुस्लिम बहनों के चेहरे खिले
यूपी स्नातक चुनाव के प्रभारी ब्रिज बहादुर पाठक ने कहा देश की जनता ने एक बार फिर से विश्वास करके मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया है और भारतीय जनता पार्टी दो तिहाई बहुमत से सत्ता में वापस आई है. आते ही मोदी जी ने कई ऐतिहासिक फैसले किए, जिसमें तीन तलाक की वजह से जो हमारी मुस्लिम बहनें समाज में अलग-थलग पड़ जाती थी, अब उन्हें सरकार ने विधेयक पास कराकर सम्मान दिलाने का काम किया है.

2 दिनों के भीतर हटाया धारा 370
यूपी स्नातक चुनाव के प्रभारी ब्रिज बहादुर पाठक ने कहा 70 वर्षों से जम्मू-कश्मीर में लागू धारा 370 को भी 2 दिनों के भीतर विधेयक लाकर हटाने का ऐतिहासिक फैसला मोदी सरकार के ने ही लिया है. ऐसा कहा जाता है कि 'जम्मू हो या गोवाहाटी, अपना देश अपनी माटी'. अब तक जम्मू-कश्मीर में कोई भी देश का नागरिक जाकर स्थाई नागरिक नहीं बन सकता था, लेकिन राज्यसभा और लोकसभा में विधेयक लाकर मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटा दी, जिससे देश के हर व्यक्ति में खुशी की लहर है.

पूरा देश या जानता है कि अगर ऐसा ऐतिहासिक फैसला कोई ले सकता था, तो वह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में ही लिया जा सकता था.
ब्रिज बहादुर पाठक, प्रभारी, यूपी स्नातक चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details