लखनऊ: रायबरेली में उन्नाव दुष्कर्म कांड पीड़िता की कार के एक्सीडेंट मामले की सीबीआई जांच कराने के लिए प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. उत्तर प्रदेश सरकार ने केस क्राइम नंबर 305/2019 की जांच सीबीआई को रेफर करने के लिए केंद्र सरकार से औपचारिक अनुरोध किया है.
रविवार दोपहर हुआ था हादसा-
दरअसल रविवार दोपहर को उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता रायबरेली जेल में बंद चाचा से मिलने जा रही थी. इसी दौरान उनकी कार दुर्घटनाग्रस्थ हो गई थी. इस हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि पीड़िता और मामले की पैरवी कर रहा वकील गंभीर रुप से घायल हो गया. जिनका इलाज लखनऊ के केजीएयू ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.