उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार ने केंद्र से किया अनुरोध, उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की कार दुर्घटना की हो सीबीआई जांच - उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की कार दुर्घटना की हो सीबीआई जांच

उत्तर प्रदेश सरकार ने रायबरेली में उन्नाव दुष्कर्म कांड पीड़िता की कार के एक्सीडेंट मामले में सीबीआई जांच कराने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया है.

सीएम योगी (फाइल फोटो).

By

Published : Jul 30, 2019, 10:04 AM IST

लखनऊ: रायबरेली में उन्नाव दुष्कर्म कांड पीड़िता की कार के एक्सीडेंट मामले की सीबीआई जांच कराने के लिए प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. उत्तर प्रदेश सरकार ने केस क्राइम नंबर 305/2019 की जांच सीबीआई को रेफर करने के लिए केंद्र सरकार से औपचारिक अनुरोध किया है.

रविवार दोपहर हुआ था हादसा-
दरअसल रविवार दोपहर को उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता रायबरेली जेल में बंद चाचा से मिलने जा रही थी. इसी दौरान उनकी कार दुर्घटनाग्रस्थ हो गई थी. इस हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि पीड़िता और मामले की पैरवी कर रहा वकील गंभीर रुप से घायल हो गया. जिनका इलाज लखनऊ के केजीएयू ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.

पीड़िता के चाचा ने 10 लोगों को किया नामजद-
घटना के बाद पीड़िता के चाचा जो एक मामले में उन्नाव जेल में बंद है उन्होंने तहरीर देकर कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाई अतुल सिंह सेंगर सहित 10 लोगों को नामजद किया है. वहीं 20 लोगों को अज्ञात बताते हुए आरोप लगाए हैं. यह सभी लोग लंबे समय से परिवार के ऊपर समझौता करने का दबाव बना रहे थे और समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे.

आपको बतातें चलें कि इससे पहले प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने मीडिया से कहा था कि अगर पीड़िता की मां या कोई रिश्तेदार अनुरोध करेगा, तो राज्य सरकार रायबरेली में हुई इस घटना की सीबीआई जांच कराने को तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details