लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोक भवन में उच्च स्तरीय बैठक में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा की. इस बैठक के बारे में अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि समय तय करके पार्कों में मॉर्निंग वॉक की अनुमति दी जाए. साथ ही सुरक्षा तथा सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए पार्कों में पेट्रोलिंग की जाए.
वित्तीय तथा औद्योगिक संस्थानों सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पेट्रोलिंग व्यवस्था को सुधारा जाए. इसके अलावा गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की सुचारू आपूर्ति के लिए सभी प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं. बुंदेलखंड क्षेत्र में पेयजल की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोक भवन में उच्च स्तरीय बैठक में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने विभिन्न राज्यों से प्रदेश आने के इच्छुक कामगारों और श्रमिकों की सूची प्राप्त करने के लिए संबंधित राज्य सरकारों को पत्र भेजने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी कामगारों और श्रमिकों की सुरक्षित प्रदेश वापसी के लिए प्रतिबद्ध है.