लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर चिन्मयानंद केस में एसआईटी गठित
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर योगी सरकार ने पुलिस महानिरीक्षक लोक शिकायत नवीन अरोड़ा की अध्यक्षता में एसआईटी गठित कर दी है. बीजेपी के पूर्व सांसद चिन्मयानंद पर एक छात्रा ने उत्पीड़न का आरोप लगाया था. छात्रा ने सरकार से न्याय की गुहार लगाई थी. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में एसआईटी का हुआ गठन
लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर शाहजहांपुर केस में योगी सरकार ने पुलिस महानिरीक्षक लोक शिकायत नवीन अरोड़ा की अध्यक्षता में एसआईटी गठित कर दी है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद चिन्मयानंद पर एक विधि की छात्रा ने उत्पीड़न का आरोप लगाया था. छात्रा ने वीडियो में चिन्मयानंद पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सरकार से न्याय की गुहार लगाई थी. छात्रा के पिता ने भी पुलिस में शिकायत की थी.