उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए योगी सरकार के बजट को लेकर किसानों ने क्या कहा ? - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट यूपी विधानसभा में पेश किया गया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 6 लाख 15 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. इसमें सुरक्षा व्यवस्था, शिक्षा, रोजगार और किसानों पर फोकस किया गया है. इस बजट को लेकर किसानों में भी संतोष देखा जा रहा है.

etv bharat
बजट को लेकर किसानों की राय

By

Published : May 26, 2022, 6:30 PM IST

लखनऊ: गुरुवार को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट यूपी विधानसभा में पेश किया गया है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 6 लाख 15 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. इसमें सुरक्षा व्यवस्था, शिक्षा, रोजगार और किसानों पर फोकस किया गया है. किसानों की बात करें तो इस बजट में किसानों को लेकर काफी कुछ किया गया है. इस बजट को लेकर किसानों में भी संतोष है.

बजट जारी होने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लखनऊ के बख्शी का तालाब निवासी किसान प्रमोद कुमार ने बताया कि योगी सरकार का यह बजट किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. किसानों के हित में कई योजनाएं हैं. किसानों को बिजली की समस्या सबसे ज्यादा थी, इसके लिए सरकार सोलर पंप योजना लाई है. इससे किसानों को काफी फायदा होगा. किसान सम्मान निधि भुगतान किया जा रहा है, यह भी काफी अच्छी योजना रही है. किसान प्रमोद ने बताया कि जिस तरह से किसानों ने बजट की उम्मीद की थी, उसको देखते हुए बजट काफी अच्छा है.

बजट पर अपनी राय रखते हुए किसान

किसान उमाशंकर अवस्थी ने बताया कि योगी सरकार का पहला बजट पेश किया गया है. किसानों को काफी सुविधाएं मिली हैं. किसानों के लिए कई योजनाएं लाई गई हैं, चाहे वह सोलर पंप योजना हो, सम्मान निधि या गुणवत्ता बीज का वितरण हो. सभी योजनाएं किसानों के हित में हैं. हालांकि किसानों को अभी भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा समस्याएं किसानों को आवारा पशुओं से होती है.

यह भी पढ़ें-योगी सरकार ने 6.10 लाख करोड़ का भारी भरकम बजट पेश किया

किसान मकसूद ने बताया कि सरकार की तरफ से जो बजट पेश किया गया है, वह किसानों के हित में ज्यादा खास नहीं है. क्योंकि जिस तरह से से डीजल, तेल, बीज और खाद के दाम बढ़ रहे हैं, उससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. इस नजरिए से देखा जाए तो कहीं न कहीं किसानों को इस बजट से भी कोई राहत नहीं दिखाई दे रही है. इसके अलावा गन्ना मूल्य के भुगतान के लिए तो कुछ गिने-चुने किसान ही हैं, जिनका भुगतान नहीं हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details