उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी राजभवन को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी, TSPC झारखंड ने भेजी चिट्ठी - लखनऊ की खबर

झारखंड के उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने उत्तर प्रदेश के राजभवन को उड़ाने की धमकी दी है. उसने एक पत्र लिखकर धमकी दी. पत्र मिलने के बाद सुरक्षा एजंसियां सतर्क हो गई हैं.

ETV BHARAT
राजभवन को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी

By

Published : Dec 3, 2019, 9:10 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 10:29 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को झारखण्ड के उग्रवादी संगठन टीएसपीसी की ओर से एक धमकी भरा पत्र मिला है. इस पत्र में टीएसपीसी ने दस दिन के अंदर राज्यपाल को राजभवन छोड़कर जाने की धमकी दी है. उसने अपने पत्र में लिखा है कि अगर राज्यपाल राजभवन को छोड़कर नहीं जाती हैं तो राजभवन को डायनामाइट से उड़ा दिया जाएगा.

गृह विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिये सौंपा गया पत्र

राजभवन से जारी बयान में कहा गया है कि अपर मुख्य सचिव राज्यपाल हेमन्त राव ने धमकी भरे पत्र की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए पत्र को मूलरूप में गृह विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिये प्रेषित कर दिया है.

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

राज्यपाल को राजभवन उड़ाने को लेकर मिले धमकी भरे पत्र के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. राज्यपाल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने को लेकर गृह विभाग में विचार विमर्श किया गया. इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव राज्यपाल हेमंत राव की तरफ से गृह विभाग को भेजे गए धमकी भरे पत्र को लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है.


Last Updated : Dec 3, 2019, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details