उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल आनंदीबेन ने दी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई - लखनऊ की खबरें

7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कल यानि 21 जून को मनाया जाएगा. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि योग दुनिया को भारत की ओर से दिया गया अमूल्य उपहार है. सभी लोग अपने घरों में रहकर योग करें.

राज्यपाल आनंदीबेन
राज्यपाल आनंदीबेन

By

Published : Jun 20, 2021, 8:29 PM IST

लखनऊ :राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने समस्त प्रदेशवासियों को 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं. राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि योग दिवस मानव चेतना और भलाई के लिए व्यापक रूप से मनाया जाने वाला पर्व है. आज दुनिया योग के फायदे को महसूस कर रही है.

राज्यपाल ने कहा कि कोरोना काल में योग रोग प्रतिरक्षा को बढ़ाने तथा जीवन के संतुलन को बनाए रखने में प्रभावी साधन के रूप में उभरा है. उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार के प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी लोग घर पर रहकर योगाभ्यास करें.

बता दें कि 21 जून को 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार की तरफ से कार्यक्रम वर्चुअल रूप से मनाया जाएगा. इसको लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details