उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उत्तराखंड में स्वामी चिदानंद सरस्वती से की मुलाकात, समसामयिक विषयों पर हुई चर्चा

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुरुवार को ऋषिकेश पहुंचीं. वहां उन्होंने परमार्थ निकेतन पहुंचकर स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच ही समसामयिक विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.

By

Published : Oct 14, 2021, 4:36 PM IST

ऋषिकेश/लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुरुवार को परमार्थ निकेतन पहुंचीं. इस दौरान परमार्थ गुरुकुल के ऋषिकुमारों ने पुष्प वर्षा, वेद मंत्रों और शंख ध्वनि से उनका स्वागत किया. इस दौरान परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. दोनों के बीच ही समसामयिक विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई.

इस मौके पर जीवन कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के अंतर्गत युवाओं और महिलाओं के लिए संचालित सरकारी योजनाओं की मार्गदर्शिका, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, लैंगिक समानता-धार्मिक परिदृश्य में यौन और प्रजनन स्वास्थ्य और द गर्ल पावर प्रोजेक्ट विषयों पर बनी पुस्तकों का प्रजेन्टेशन किया गया. साथ ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वीडियो और शॉर्ट फिल्मों का भी अवलोकन किया.

पढ़ें-राज्यपाल का आदेश- छात्रों को निशुल्क वितरित की जाएं विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में वर्षों से लंबित पड़ी डिग्रियां

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा नवरात्रि के पावन पर्व पर आज इस दिव्य गंगा तट पर आकर अत्यंत शान्ति का अनुभव हो रहा है. पावन गंगा आरती, परमार्थ निकेतन का सुरम्य वातावरण और स्वामी चिदानंद का सानिध्य मुझे प्रयागराज कुंभ मेले की याद दिला रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details