ऋषिकेश/लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुरुवार को परमार्थ निकेतन पहुंचीं. इस दौरान परमार्थ गुरुकुल के ऋषिकुमारों ने पुष्प वर्षा, वेद मंत्रों और शंख ध्वनि से उनका स्वागत किया. इस दौरान परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. दोनों के बीच ही समसामयिक विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई.
इस मौके पर जीवन कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के अंतर्गत युवाओं और महिलाओं के लिए संचालित सरकारी योजनाओं की मार्गदर्शिका, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, लैंगिक समानता-धार्मिक परिदृश्य में यौन और प्रजनन स्वास्थ्य और द गर्ल पावर प्रोजेक्ट विषयों पर बनी पुस्तकों का प्रजेन्टेशन किया गया. साथ ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वीडियो और शॉर्ट फिल्मों का भी अवलोकन किया.