उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी: सोशल मीडिया पर सचिवालय कर्मियों की विवादित टिप्पणी पर सरकार सख्त, कार्रवाई की तैयारी - योगी सरकार

उत्तर प्रदेश सचिवालय कर्मचारियों की ओर से सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से योगी सरकार काफी नाराज है. सरकार के कड़े रुख को देखते हुए सचिवालय संघ के पदाधिकारियों ने अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन से मुलाकात की और गुहार लगाई है कि कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न की जाए.

etv bharat
ओमकारनाथ तिवारी, सचिव उत्तर प्रदेश सेवा संघ

By

Published : Mar 4, 2020, 8:32 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश सचिवालय कर्मचारियों की ओर से सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने योगी सरकार को खासा नाराज कर दिया है. सचिवालय सेवा संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी को बर्खास्त करने के कड़े फैसला के साथ सरकार अन्य दो सुरक्षा कर्मचारियों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी में है. सरकार के कठोर रुख को देखते हुए मंगलवार को सचिवालय सेवा संघ के पदाधिकारियों ने अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन से मुलाकात कर सामूहिक माफी की गुजारिश की है.

सचिवालय कर्मियों की विवादित टिप्पणी पर सरकार सख्त

मामला सचिवालय सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों की ओर से सोशल मीडिया पर टिप्पणी से जुड़ा है. बताया जाता है कि, सचिवालय सुरक्षा दल वाले सोशल मीडिया ग्रुप पर दो सुरक्षाकर्मियों ने भाजपा नेताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इससे पहले सचिवालय के प्रधान सचिव सेवा संवर्ग के अधिकारी अमरनाथ पटेल की सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी से हंगामा मच चुका है. सरकार ने उनकी बर्खास्तगी का फैसला कर लिया है.

इस बीच सचिवालय सुरक्षाकर्मियों की ओर से सोशल मीडिया पर टिप्पणी का मामला सामने आया है. टिप्पणी करने वाला एक सुरक्षाकर्मी जल्द ही सेवानिवृत्त होने वाला है. सचिवालय प्रशासन ने उन कर्मचारियों के मोबाइल फोन जमा करा लिए हैं, जो सोशल मीडिया ग्रुप के एडमिन है. सरकार पर टिप्पणी करने वाले कर्मचारियों के साथ ही ग्रुप एडमिन पर भी कार्रवाई करने की तैयारी में है.

इससे सचिवालय कर्मचारियों में डर का माहौल बना हुआ है. घबराए कर्मचारियों ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश सचिवालय सेवा संघ की अगुवाई में अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन महेश कुमार गुप्ता से मुलाकात की और गुहार लगाई है कि कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न की जाए.

सचिवालय सेवा संघ के सचिव ओंकार नाथ तिवारी ने कहा कि, कर्मचारियों ने तय किया है कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर माफी मांगेंगे. साथ ही उन्होंने सरकार को भरोसा दिलाया कि कर्मचारी भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति नहीं होने देंगे.

ये भी पढ़ें-लखनऊ: युवाओं के प्रश्न पुलिस के जवाब, क्या पूरा होगा योगी सरकार का ख्वाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details