उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के नागरिक का कहीं भी हो निधन, पार्थिव शरीर उसके घर लाएगी योगी सरकार - cm yogi meeting with team-11

मानवीय आधार पर फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुर्भाग्यवश राज्य के बाहर किसी प्रदेशवासी की मौत हो जाने पर प्रशासन पार्थिव शरीर को प्रदेश में लाने का कार्य करे. साथ ही मृतक के परिवार को पात्रता के आधार पर भरण-पोषण भत्ता, राशन कार्ड और योजना के अंतर्गत आवास भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए.

lucknow news
सीएम योगी का टीम-11 के साथ बैठक

By

Published : Apr 21, 2020, 7:29 PM IST

लखनऊ:योगी सरकार ने निर्णय लिया है कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश में लागू लॉकडाउन के दौरान यदि प्रदेशवासी की दुर्भाग्यवश किसी दूसरे राज्य में मौत हो जाती है, तो सरकारी खर्चे पर उसके घर तक शव पहुंचाया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम-11 के साथ बैठक के दौरान अधिकारियों को इस बारे में निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति अक्षम परिवार से है तो उसकी हर संभव मदद की जाए.

टीम-11 की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि सभी नोडल अधिकारी फोन पर उपलब्ध रहते हुए लोगों की दिक्कतों को सुनें और उनका निस्तारण कराएं. इसमें किसी भी प्रकार से लापरवाही सामने नहीं आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि निराश्रित व्यक्ति की मौत होने पर शासन द्वारा अनुमन्य राशि से दिवंगत व्यक्ति का अंतिम संस्कार कराया जाए.

ये भी पढ़ें-पंचतत्व में विलीन हुए सीएम योगी के पिता, बाबा रामदेव और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रहे मौजूद

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हर दिन की टीम-11 की बैठक में गरीबों को राशन वितरित करने पर खास जोर रहता है. सीएम चाहते हैं कि प्रदेश में एक भी व्यक्ति भूखा नहीं सोने पाए. मुख्यमंत्री ने आज भी अधिकारियों को निर्देश दिया कि गरीबों को भोजन वितरण और राशन वितरण में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन तक हर हाल में भोजन का पैकेट और राशन पहुंचना सुनिश्चित किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details