लखनऊ: लॉकडाउन की वजह से सरकार यूपी बोर्ड के शैक्षिक पाठ्यक्रम को सीमित नहीं करेगी. उपमुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' के साथ बातचीत में यह बात कही.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री के साथ वीडियो कॉंफ्रेंसिंग में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पाठ्यक्रम को छोटा करने से प्रतियोगी परीक्षाओं में यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों के अवसर कम हो जाएंगे. उत्तर प्रदेश यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी है. कक्षा 6 से 9 और 11 के विद्यार्थियों को प्रोन्नत किया गया है.