उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी सरकार मदरसों में खेल कार्यक्रमों को देगी बढ़ावा - सरकारी मदरसा

यूपी सरकार प्रदेश के सरकारी मदरसों के बच्चों को खेल कार्यक्रमों में बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना तैयार कर रही है. इसको लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अधिकारियों को निर्देश दे दिया है.

यूपी सरकार मदरसों में खेल कार्यक्रमों को देगी बढ़ावा
यूपी सरकार मदरसों में खेल कार्यक्रमों को देगी बढ़ावा

By

Published : Nov 18, 2020, 9:06 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मदरसों के छात्रों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए योगी सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. योगी सरकार अब प्रदेश में सरकारी मदरसों के बच्चों को खेल कार्यक्रमों में बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना तैयार कर रही है. जिसका निर्देश अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अधिकारियों को दिया है.

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अधिकारियों को मदरसों में खेलकूद से संबंधित कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं. मंत्री नंद गोपाल नंदी ने प्रदेश के सभी मदरसों में खेल कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है. बुधवार को अपने जारी किए गए बयान में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बताया कि प्रत्येक मदरसे में खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति का गठन किया जाएगा. जिसमें खेलों में रुचि रखने वाले प्रबंध समिति के सदस्य, मदरसा शिक्षक, मदरसों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के अभिभावकों और वरिष्ठ छात्रों को रखा जाएगा. इससे मदरसे में खेल संस्तुति के विकास को मदद मिलेगी.

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने जानकारी देते हुए कहा कि यूपी मदरसा शिक्षा परिषद के माध्यम से उप निदेशक मंडलीय अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए खेल के मानक की जानकारी प्रदान करते हुए स्कूल, तहसील, जिला मण्डल और राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करने को कहा है.

शारीरिक फिटनेस के मानक होंगे तय
यूपी खेल विकास एवं प्रोत्साहन नियमावली 2020 की समय सारिणी के मुताबिक पैरा गेम्स, एक जिला एक खेल के तहत छात्रों का चयन किया जाएगा. इसके अलावा शिक्षण संस्थानों और प्रदेश के मदरसों में खेल के मानक एवं खेल के लिए आवश्यक शारीरिक फिटनेस के मानकों को फ्लेक्सबोर्ड के माध्यम से दर्शाया जाएगा. अल्पसंख्यक मंत्री नंद गोपाल नंदी ने मदरसों में खेल गतिविधियों का प्रचार प्रसार तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी, खेलों इंडिया ऐप का प्रचार प्रसार व्यापक रूप से किए जाने के भी निर्देश दिए हैं. ताकि खेलों में रुचि रखने वालों का पंजीकरण व आवश्यक कार्रवाई प्राथमिकता पर की जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details