उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घुसपैठियों को बाहर करेगी योगी सरकार, उत्तर प्रदेश में लागू होगा एनआरसी - भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर

योगी सरकार भी उत्तर प्रदेश से घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना चुकी है. उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने उत्तर प्रदेश में एनआरसी लागू किए जाने की बात कही है.

cabinet minister shrikant sharma

By

Published : Sep 16, 2019, 5:10 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही अवैध रूप से रह रहे प्रदेश के तमाम शहरों में घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी. योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू करने को लेकर विचार कर रही है, जल्द ही इस दिशा में कानून बनाया जा सकता है.

उत्तर प्रदेश में भी लागू होगा एनआरसी.


प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित सभी महानगरों में अवैध रूप से घुसपैठिए रह रहे हैं, जिनको लेकर अब राज्य सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार करने का फैसला किया है. अवैध रूप से रहने वाले घुसपैठियों को पूरी तरह से बाहर करने की दिशा में तेजी से प्रयास किए जाएंगे.


उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने उत्तर प्रदेश में एनआरसी लागू किए जाने की बात कही है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि गैरकानूनी रूप से रह रहे घुसपैठियों को प्रदेश सरकार जल्द ही बाहर करेगी. केन्द्र और प्रदेश दोनों सरकारें इस विषय को लेकर गंभीर हैं.

इसे भी पढ़ेंः- एक्शन मोड में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, 5 अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण

गैर कानूनी तौर से जो घुसपैठिए हैं उनको लेकर सरकार सख्त हैं, अन्य प्रदेशों के तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी एनआरसी पर काम होगा, क्योंकि राष्ट्र सुरक्षा का मामला है. केंद्र सरकार ने इस पर अभियान भी चलाया है, उत्तर प्रदेश में रह रहे हैं घुसपैठियों को बाहर करने के लिए एनआरसी लागू किया जाएगा.
-श्रीकांत शर्मा, कैबिनेट मंत्री, यूपी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details