उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM का एलान, शहीद मेजर पंकज पांडेय के परिजनों को मिलेंगे 50 लाख - मेजर पंकज पांडेय शहीद

उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी मेजर पंकज पांडेय की शहादत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है. सीएम ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का एलान किया है.

शहीद मेजर पंकज पांडेय के परिवार को आर्थिक मदद
शहीद मेजर पंकज पांडेय के परिवार को आर्थिक मदद

By

Published : Jul 25, 2021, 5:03 PM IST

लखनऊ:कारगिल विजय दिवस 2021 (Kargil Vijay Diwas 2021) से एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शहीद मेजर पंकज कुमार पाण्डेय (Martyr Major Pankaj Kumar Pandey) को श्रद्धांजलि दी. हरदोई (यूपी) निवासी पंकज कुमार अरुणाचल प्रदेश में 20 जुलाई को कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए थे. मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की. उन्होंने मेजर पंकज कुमार पाण्डेय के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद पंकज कुमार पाण्डेय के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है. प्रदेश सरकार शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी एलान किया है. जनपद हरदोई की एक सड़क का नामकरण शहीद पंकज कुमार पाण्डेय के नाम पर करने की भी घोषणा सीएम योगी ने की है.

इसे भी पढ़ें-पंचतत्व में विलीन हुए शहीद कमल वैद्य, नम आंखों से लोगों ने दी अंतिम विदाई


बता दें कि यूपी के हरदोई जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित महोलिया शिवपार इलाके में रहने वाले पंकज कुमार पांडेय सेना में मेजर के पद पर तैनात थे. ड्यूटी के दौरान अरुणाचल प्रदेश के तंबोला में गुरुवार (20 जुलाई 2021) को उनका एक सहयोगी 15,000 फीट गहरी खाई में गिरने वाला था. पंकज पांडेय ने अपने मित्र की जान बचाने का भरपूर प्रयास किया. इसी दौरान साथी के साथ गहरी खाई में गिर गए थे. गंभीर रूप से घायल मेजर पंकज कुमार पांडेय को गुवाहाटी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. हालांकि, उनका साथी खतरे से बाहर बताया जा रहा है. मेजर की मौत की खबर से उनके परिवार और जिले में शोक की लहर दौड़ गई. शनिवार (24 जुलाई 2021) को पूरे सैन्य सम्मान के साथ असम के लेखापानी में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details