लखनऊःयोगी सरकार कुंभ में अच्छी ड्यूटी निभाने वाले अफसरों को इनाम देगी. योगी सरकार ने 214 अफसर और कर्मचारियों को बोनस देने का फैसला किया है. इसमें आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अफसरों के अलावा कर्मचारियों के भी नाम शामिल हैं. आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के अकाउंट में 50 हजार रुपये बोनस के रूप में भेजा जाएगा. शासन ने इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है.
आईएएस और पीसीएस अफसरों को 50-50 हजार रुपये का बोनस
कुंभ में अच्छी तरह से ड्यूटी निभाने के लिए यूपी के आईएएस और पीसीएस अफसरों को 50-50 हजार रुपये का बोनस दिया जाएगा. शासन के सूत्रों के मुताबिक 89 लाख 64 हजार 900 रुपये बोनस देने की फाइल को मंजूरी प्रदान कर दी गई है. आईएएस डॉ. आशीष गोयल, आईएएस सुहास एलवाई, आईएएस विजय किरण आनंद, आईएएस उज्ज्वल सिंह समेत कई अफसरों के नाम इसमें शामिल हैं.