उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 10 लाख युवाओं को टैबलेट देने की तैयारी - यूपी में 10 लाख युवाओं को टैबलेट

यूपी की योगी सरकार अभ्युदय योजना में पंजीकृत प्रदेश के करीब 10 लाख युवाओं को टैबलेट देने की तैयारी कर रही है. इस योजना को लागू करने के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति के सदस्य और लखनऊ के मंडलायुक्त रंजन कुमार ने बताया कि टैबलेट वितरण के लिए पात्रता नियम बहुत जल्द घोषित किए जाएंगे.

टैबलेट ( प्रतिकात्मक चित्र )
टैबलेट ( प्रतिकात्मक चित्र )

By

Published : Feb 24, 2021, 10:31 AM IST

लखनऊ: अभ्युदय योजना में पंजीकृत प्रदेश के करीब 10 लाख युवाओं को टैबलेट देने की तैयारी की जा रही है. योजना लागू करने के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति के सदस्य और लखनऊ के मंडलायुक्त रंजन कुमार ने बताया कि टैबलेट वितरण के लिए पात्रता नियम बहुत जल्द घोषित किए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सिविल सेवा, जेईई, नीट, एनडीए और सीडीएस जैसी परीक्षा की तैयारी वाली नि:शुल्क कोचिंग के लिए आवेदन फिर से शुरू हो गए हैं.

लखनऊ के मंडलायुक्त रंजन कुमार
नि:शुल्क कोचिंग के लिए आवेदन शुरूमंडलायुक्त रंजन कुमार ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए नि:शुल्क कोचिंग के बाद अब सरकार छात्रों को जल्द ही टैबलेट का तोहफा देने जा रही है. उन्होंने बताया कि अयोध्या के माध्यम से करीब 5 लाख युवा पढ़ाई कर रहे हैं. इनमें करीब 50,000 साक्षात कक्षाएं दे रहे हैं. नि:शुल्क कोचिंग के लिए आवेदन फिर से शुरू हो गए हैं. 28 फरवरी तक किया जा सकता है आवेदनमंडला आयुक्त ने बताया कि साक्षात कक्षाओं के लिए आवेदन 28 फरवरी को रात 8:00 बजे तक किया जा सकता है. 5 से 6 मार्च को ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के बाद साक्षात कक्षा में प्रवेश मिलेगा. उन्होंने बताया कि एनडीए, सीडीएस की कोचिंग के लिए छात्रों की परीक्षा 5 मार्च को दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक, जेईई की कोचिंग के लिए 5 मार्च से 2:00 से 3:00 तक, नीट के लिए 5 मार्च 4:00 से 5:00 बजे तक व सिविल सेवा 6 मार्च 2:00 से 3:00 बजे तक साक्षात कक्षाओं के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details