राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद यूपी सरकार करेगी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, दो लाख करोड़ से अधिक के निवेश की उम्मीद
यूपी सरकार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी करने की तैयारी में है. इसमें टाटा जैसी कई बड़ी कंपनियों के दो लाख करोड़ से अधिक का निवेश करने की उम्मीद की जा रही है.
लखनऊ : अयोध्या में 22 जनवरी को प्रस्तावित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद राज्य सरकार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का बड़े स्तर पर आयोजन करने की तैयारी कर रही है. ग्लोबल इन्वेस्टर समिति के बाद राज्य सरकार का पूरा फोकस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर है. टाटा हीरा नंदानी जैसे ग्रुप व बड़े उद्योगपतियों की तरफ से 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में किया जाएगा और तमाम बड़े उद्योग लगाए जाएंगे. साथ ही डाटा सेंटर रिटेल स्किल डेवलपमेंट व ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में बड़े उद्यमी निवेश परियोजनाओं को धरातल पर उतरने का काम करेंगे.
यूपी में लिए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी.
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी तेज
इंडस्ट्री विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रयागराज व मिर्जापुर में एसीएमई क्लीनटेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेट की तरफ से 1250 मेगावाॅट की दो ऑफ स्ट्रीम क्लोज लूप पंप स्टोरेज परियोजना भी लगाई जाएगी. 6 हजार करोड़ की इस परियोजना को सरकार की तरफ से मंजूरी भी दी जा चुकी है.
नोएडा में हाईपर रिटेल मार्ट की स्थापना इंका (आईकिया) की ओर 4300 करोड़ से किया जा रहा है. इसके अलावा टाटा टेक्नोलॉजी की तरफ से भी 4 हजार करोड़ से प्रदेश के 150 आईटीआई को अपग्रेड करने में भी खर्च किया जाएगा.
औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव व औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने कहा कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी तेजी से चल रही है. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में जो एमओयू हुए थे उनमें से तमाम उद्योगों के धरातल पर उतरने की प्रक्रिया चल रही है.
उच्च स्तर पर निर्णय लेने के बाद जल्दी हम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तारीख तय करते हुए इस काम को तेजी से आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
इक्लेक्ट्रिक बस मैन्युफ़ैक्चरिग हब : इंडस्ट्री विभाग के स्तर पर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी और पूर्व में हुए एमओयू के आधार पर उद्योगों को जमीन आदि मुहैया करने का काम तेजी से कराया जा रहा है. प्रदेश में जितने अधिक उद्योग स्थापित होंगे उससे युवाओं को रोजगार भी मिल सकेगा. जिन प्रमुख उद्योग समूह ने निवेश करने का फैसला किया है, उनमें हिन्दुजा ग्रुप ने इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण के हब के रूप में लखनऊ को चुना है. राजधानी लखनऊ कानपुर रोड स्थित स्कूटर इंडिया को हिंदुजा ग्रुप ने इक्लेक्ट्रिक बस मैन्युफ़ैक्चरिग हब के लिए चुना है. स्कूटर इंडिया के बंद होने के बाद से ही यही स्थान उपयुक्त माना गया है. इस इलेक्ट्रिक हब की स्थापना से 10 हजार से अधिक रोजगार मिलेंगे. साथ ही अन्य तरह के रोजगार भी मिल सकेंगे.
नोएडा में डेटा सेंटर पार्क का निर्माण : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के अंतर्गत सबसे बड़े निवेश की बात करें तो हीरानंदानी ग्रुप की तरफ से नोएडा में डेटा सेंटर पार्क का निर्माण कराया जाएगा. 30 हजार करोड़ का ये निवेश यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अंतर्गत स्थापित किया जाएगा. इसके साथ ही 27 हजार करोड़ से अधिक का निवेश एनटीपीसी लिमिटेड की ओर से किया जाना प्रस्तावित किया गया है. इसके अंतर्गत ऊर्जा सेक्टर में दो संयंत्र स्थापित किए जाएंगे. इनमें एक झांसी में और दूसरा सोनभद्र में इकाई स्थापित होंगी. इसके लिए सोनभद्र के ओबरा में सुपर थर्मल पॉवर प्लांट की स्थापना के लिए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड अनुमोदन भी प्राप्त किया जा चुके हैं. साथ ही 17 हजार करोड़ से अधिक की परियोजना ग्रीन इनर्जी कंपनी की ओर से सोनभद्र में स्थापित होने की जाएगी. इसके साथ ही 8 हजार करोड़ की परियोजना सिफी इनफिनिट स्पेस लिमिटेड की ओर से धरातल पर उतरने जा रहा है.