उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण को रोकने में जुटी है सरकार, हर दिन एक लाख सैंपल की होगी जांचः अवनीश अवस्थी - अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री का टेस्टिंग क्षमता बढ़ाये जाने पर जोर है. राज्य ने करीब 55 हजार टेस्ट करने का आंकड़ा कल छू लिया है, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे बढ़ाकर एक लाख जांच प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए हैं. रैपिड एंटीजन टेस्ट करने पर सबसे ज्यादा जोर है. आबादी को देखते हुए जांच की संख्या बढ़ाना जरूरी है. इससे कोरोना से होने वाली मृत्यु में कमी लाई जा सकेगी.

lucknow news
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी

By

Published : Jul 23, 2020, 6:33 PM IST

लखनऊः कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. कोरोना संक्रमण की जांच में निरंतर बढ़ोतरी की जा रही है. कोविड अस्पतालों में डेढ़ लाख बेड हैं. सीएम योगी ने इसे और बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. पहले अस्पतालों में ही इलाज की व्यवस्था की गई. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने आर्थिक रूप से सक्षम लोगों को होटलों में रहकर इलाज कराने की सुविधा प्रदान की है. इसके उपरांत अब शर्तों के साथ घरों में ही आइसोलेशन में रहने की भी इजाजत दे दी है.

यूपी कोरोना अपडेट
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों में 35 हजार 803 हो गई है. 1298 लोगों की मृत्यु हुई है. आइसोलेशन वार्ड में 21 हजार 18 लोगों को रखकर इलाज किया जा रहा है. फैसिलिटी क्वारंटाइन में 4441 लोगों को रखा गया है. इनके सैंपल लेकर जांच की कार्रवाई की जा रही है. जांच के पश्चात संक्रमित पाए जाने की स्थिति में उन्हें कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करके इलाज कराया जाएगा. कल प्रदेश में 54 हजार 897 सैंपल की जांच की गई. अब तक का यह एक दिन में सबसे अधिक जांच का नया रिकॉर्ड है. इस प्रकार प्रदेश में अब तक 16 लाख 54 हजार 651 सैंपल की जांच की जा चुकी है.

टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर
पूल टेस्टिंग के अंतर्गत कल पांच-पांच सैंपल के 2760 पूल गए. इनमें 566 में पॉजिटिविटी देखी गई. 10-10 सैंपल के 241 पूल लगाए गए. इनमें 41 में पॉजिटिविटी देखी गई. आरोग्य सेतु ऐप से जिन लोगों को एलर्ट जनरेट हुआ, उनमें से तीन लाख 67 हजार 340 लोगों को काल सेंटर या सीएम हेल्पलाइन से फोन किया गया है. उन्हें सावधान किया जा चुका है.

प्रदेश में 55 हजार से अधिक कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किए जा चुके हैं. हर एक हेल्प डेस्क पर एक इंफ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और सैनिटाइजर की व्यवस्था रहती है, जिससे कि उस कार्यालय में आने वाले लोगों की प्राथमिक जांच की सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details