लखनऊः कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. कोरोना संक्रमण की जांच में निरंतर बढ़ोतरी की जा रही है. कोविड अस्पतालों में डेढ़ लाख बेड हैं. सीएम योगी ने इसे और बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. पहले अस्पतालों में ही इलाज की व्यवस्था की गई. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने आर्थिक रूप से सक्षम लोगों को होटलों में रहकर इलाज कराने की सुविधा प्रदान की है. इसके उपरांत अब शर्तों के साथ घरों में ही आइसोलेशन में रहने की भी इजाजत दे दी है.
यूपी कोरोना अपडेट
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों में 35 हजार 803 हो गई है. 1298 लोगों की मृत्यु हुई है. आइसोलेशन वार्ड में 21 हजार 18 लोगों को रखकर इलाज किया जा रहा है. फैसिलिटी क्वारंटाइन में 4441 लोगों को रखा गया है. इनके सैंपल लेकर जांच की कार्रवाई की जा रही है. जांच के पश्चात संक्रमित पाए जाने की स्थिति में उन्हें कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करके इलाज कराया जाएगा. कल प्रदेश में 54 हजार 897 सैंपल की जांच की गई. अब तक का यह एक दिन में सबसे अधिक जांच का नया रिकॉर्ड है. इस प्रकार प्रदेश में अब तक 16 लाख 54 हजार 651 सैंपल की जांच की जा चुकी है.