लखनऊ: कोरोना काल में चीन में बड़ी-बड़ी विदेशी कंपनियां अपना उद्योग बंद कर रही हैं. विदेशी कंपनियां चीन छोड़कर दूसरे देशों में अपना कारोबार तलाश रही हैं. केंद्र सरकार का प्रयास है कि वहां से भागने वाली कंपनियां सबसे पहले भारत की तरफ मुखातिब हों. अपना उद्योग यहां आकर लगाएं. इस सबके बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार चाहती है कि अगर चीन से भागने वाली कंपनियां भारत आ रही हैं, तो सबसे पहले उत्तर प्रदेश आएं. उनके लिए यहां अनुकूल माहौल दिया जाएगा. सरकार की तरफ से हर सहयोग प्रदान किया जाएगा. वे अपना यहां रोजगार स्थापित कर सकती हैं. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार कई देशों से संपर्क स्थापित कर रही है.
एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि निवेश बढ़ाने के लिए सरकार कई प्रकार के प्रयास कर रही है. निवेश को लेकर सरकार ने एक कमेटी बनाई है. उस कमेटी में मैं निवेश मंत्री के रूप में उपाध्यक्ष भी हूं. जापान डेस्क, साउथ कोरिया, यूरोपियन डेस्क, नार्थ अमेरिका जैसे देश के लिए प्रबंधक अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी बनाए गए हैं. उन लोगों के माध्यम से हम लोग उन देशों के अंदर संपर्क अभियान कर रहे हैं. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संपर्क किया जा रहा है. एक प्रकार से रोड शो भी किया जा रहा है.