लखनऊ : उत्तर प्रदेश में इन दिनों आईपीएस, आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के लगातार तबादले का दौर जारी है. गृह विभाग की तरफ से 9 आईपीएस अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी की गयी है. पिछले 2 दिनों से चर्चा हो रही थी कि कुछ आईपीएस अधिकारियों के तबादले हो सकते हैं. जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं उनमें प्रभाकर चौधरी को एसएसपी मेरठ बनाया गया है. वहीं पवन कुमार को एसएसपी मुरादाबाद बनाया गया है जबकि अजय कुमार साहनी को एसपी जौनपुर बनाया गया है. राजकरण नैयर को डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है. वहीं पूनम को एसपी अमरोहा की जिम्मेदारी दी गयी है. सुनीति को पुलिस मुख्यालय से संबद्ध किया गया है. राधेश्याम को पुलिस अधीक्षक कौशांबी, सिद्धार्थ शंकर मीणा को पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज बनाया गया है.
9 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले
शासन की हरी झंडी मिलने के बाद 9 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए. इन अधिकारियों में तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी प्रभाकर चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें एसएसपी मेरठ बनाया गया है, जबकि इसके पहले वह एसएसपी मुरादाबाद के पद पर तैनात हैं. प्रतीक्षारत पवन कुमार को अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
9 IPS अधिकारियों के तबादले, प्रभाकर चौधरी बने मेरठ के SSP - मुरादाबाद के नए एसएसपी
उत्तर प्रदेश सरकार ने 9 IPS अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं. प्रभाकर चौधरी को मेरठ का एसएसपी बनाया गया है. IPS अधिकारी पवन कुमार को मुरादाबाद का एसएसपी और अजय कुमार साहनी को जौनपुर का एसपी बनाया गया है.
ips transfer
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
IPS अधिकारी | कहां गये |
अजय कुमार साहनी | एसपी, जौनपुर |
राजकरण नैयर | डीजीपी मुख्यालय से संबंध |
प्रभाकर चौधरी | एसएसपी, मेरठ |
पवन कुमार | एसपी, मुरादाबाद |
पूनम | एसपी, अमरोहा |
सुनीति | डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध |
राधेश्याम | एसपी, कौशांबी |
सिद्धार्थ शंकर मीणा | एसपी, रेलवे प्रयागराज |
अभिनंदन | पुलिस अधीक्षक, बांदा |
इसे भी पढ़ें- जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की तारीखों का एलान