उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: योगी सरकार ने आठ आईएएस, 10 पीसीएस अफसरों के किये तबादले

उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए आठ आईएएस सहित 10 पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं. कई अधिकारियों को नई तैनाती के साथ अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

By

Published : Aug 10, 2019, 9:42 PM IST

यूपी के आठ आईएस और दस पीसीएस अधिकारियों के किये गये तबादले.

लखनऊ: योगी सरकार ने शनिवार की रात 8:00 बजे आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं. प्रतीक्षारत आईएएस वेंकटेश्वरलू को महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी लखनऊ तथा महानिदेशक दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्रामीण विकास संस्थान लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है. अभी तक वेंकटेश्वरलू उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर थे. कुछ दिन पहले ही इनके स्थान पर 2001 बैच के आईएएस अधिकारी अजय शुक्ला को उत्तर प्रदेश का मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर तैनाती मिली थी. लू निर्वाचन से मुक्त होकर प्रतीक्षारत थे.

इनको मिली नई तैनाती

इसके अलावा के. रविंद्र नायक को सचिव ग्रामीण विकास विभाग, आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश दिया गया है. महानिदेशक दीनदयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान लखनऊ से महानिदेशक दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्रामीण विकास संस्थान लखनऊ के प्रभार से मुक्त करते हुए शेष प्रभार यथावत रखे जाने का निर्णय लिया गया है.

शाहिद मंजर अब्बास रिजवी को सदस्य वक्फ न्यायाधिकरण उत्तर प्रदेश लखनऊ से स्थानांतरित करते हुए विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा उत्तर प्रदेश शासन बनाया गया है.

राजेंद्र सिंह द्वितीय को अपर निदेशक पंचायती राज निदेशालय लखनऊ से विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा उत्तर प्रदेश शासन नियुक्त किया गया. इसके अलावा अरविंद कुमार सिंह को विशेष सचिव पशुधन विभाग से निदेशक कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार निदेशालय लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है.

ये भी पढें-रक्षाबंधन पर CM योगी ने दिया बहनों को तोहफा, मुफ्त में कर सकेंगी यात्रा

आईएएस अधिकारी नरेंद्र प्रसाद पांडेय को विशेष सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा बनाया गया. वहीं अजय यादव को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम लखनऊ एवं अपर परियोजना निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी लखनऊ से निदेशक राज्य पोषण मिशन उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनात करते हुए प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम लखनऊ का प्रभार अतिरिक्त रूप से दिया गया है. अंकित कुमार अग्रवाल प्रतीक्षारत से विशेष सचिव नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद पर तैनात किया गया है.

यूपी के 10 पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला
आईएएस अधिकारियों के अलावा योगी सरकार ने 10 पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं. पीसीएस अधिकारी मदनान्तक प्रताप सिंह को विशेष कार्य अधिकारी नोएडा गौतम बुद्ध नगर से अपर जिलाधिकारी न्यायिक औरैया के पद पर भेजा गया है.


देवेंद्र प्रताप सिंह को विशेष कार्य अधिकारी राजस्व परिषद लखनऊ से अपर आयुक्त सहारनपुर मंडल बनाया गया है. अनिल कुमार सिंह को प्रतीक्षारत से संयुक्त आवास आयुक्त, आवास विकास परिषद लखनऊ बनाया गया.

गरिमा यादव को सदस्य सचिव राज्य महिला आयोग का अतिरिक्त कार्यभार विशेष सचिव महिला कल्याण विभाग से सदस्य सचिव राज्य महिला आयोग लखनऊ का पदभार हटा लिया गया है. उन्हें विशेष सचिव महिला कल्याण विभाग के पद पर मूल रूप से तैनात किया गया है.

पीसीएस अफसर श्रीमती अर्चना गहरवार को प्रतीक्षारत से सदस्य सचिव राज्य महिला आयोग बनाया गया. रेखा एस. चौहान को संयुक्त सचिव खेलकूद विभाग उत्तर प्रदेश शासन से अपर जिला अधिकारी औरैया नियुक्त किया गया.

हरीश चंद्र को प्रतीक्षारत से स्थानिक प्रतिनिधि कोलकाता खाद्य रसद विभाग बनाया गया. वहीं डॉ अलका वर्मा को प्रतीक्षारत से संयुक्त सचिव नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन पर तैनाती मिली है. इसके अलावा रविंद्र पाल सिंह को अपर आयुक्त आगरा मंडल आगरा से विशेष सचिव नगर विकास विभाग एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम लखनऊ पर तैनात किया गया.

राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी को उप निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय लखनऊ से सचिव विकास प्राधिकरण आगरा के पद पर तैनात किया गया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details