लखनऊ : खुद की पोस्टिंग के लिए पैसे के लेनदेन को लेकर ऑडियो वायरल होने के बाद, योगी सरकार IAS अधिकारी आईपी पांडेय के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. एसटीएफ की जांच के बाद विभागीय जांच और कार्रवाई प्रक्रियाधीन में होने की जानकारी नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर की आरटीआई के जवाब में दी है.
आरटीआई एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने मांगी थी जानकारी
आरटीआई एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने जारी बयान में बताया कि नियुक्ति विभाग द्वारा आरटीआई में दी गयी सूचना के अनुसार, प्रदेश सरकार आईएएस अफसर आईपी पाण्डेय के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जो प्रक्रिया में है. बता दें कि नूतन ने आईपी पांडेय द्वारा उपाध्यक्ष, केडीए पद पर नियुक्ति के लिए पैसे के लेनदेन के कथित गंभीर भ्रष्टाचार के संबंध में सीएम योगी से शिकायत की थी.