उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अवैध खनन पर सरकार सख्त, चेक पोस्ट पर लगेंगे आईपी कैमरे - illegal mining in lucknow

यूपी में मिल रही अवैध खनन की शिकायत पर प्रशासन की तरफ से लगातार छापेमारी की जा रही है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने चेक पोस्ट पर अत्याधुनिक कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए हैं.

निदेशक डॉ. रोशन जैकब.
निदेशक डॉ. रोशन जैकब.

By

Published : Oct 8, 2020, 7:44 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में लगातार मिल रहे अवैध खनन की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए छापेमारी हो रही है. वहीं उत्तर प्रदेश के भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने चेक पोस्ट पर अत्याधुनिक कैमरे लगाए जाने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिए हैं.

अत्याधुनिक तकनीक से होगी अवैध खनन की निगरानी
भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशक डॉ. रोशन जैकब द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, खनिज वाले मुख्य मार्गों पर आरएफआईडी रीडर, बुलेट वेरीफोकल कैमरा, वाहनों के नंबर रीड़ करने के लिए एएनपीआर कैमरा युक्त चेक गेट भी स्थापित करने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिया गया है.

निदेशक डॉ. रोशन जैकब के अनुसार खनिज वाले मुख्य परिवहन मार्गों पर मुख्य स्थानों पर जैसे पुलिस चौकी थाना चेक पोस्ट के निकट आईपी कैमरा लगाए जाएं और इसे जनपद के कमांड सेंटर से इंटीग्रेट किया जाए.

24 घण्टे सक्रियता से गश्त करेंगी प्रवर्तन टीम
डॉ. रोशन जैकब ने जारी दिशा-निर्देशों में यह भी कहा है कि जिला मुख्यालय में एक मिनी कमांड सेंटर स्थापित किया जाए, जिससे खनन साइट्स पर पीटीजेड कैमरा वे-ब्रिज इंटीग्रेट रहेंगे. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि वीटीएस युक्त गस्त वाहन जिसमें 24/ 7 के अनुसार प्रवर्तन टीम लगाई जाए. इनके पास आरआईडीएफ हैंडहेल्ड रीडर मशीन भी हों. यह सभी प्रवर्तन टीम सक्रियता से गश्त करेंगे और अवैध परिवहन या अवैध खनन होने की स्थिति में कार्रवाई के लिए कंट्रोल रूम में सूचित करेंगे.

तकनीक के उपयोग से प्रभावी अंकुश की कोशिश
भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने जारी दिशा-निर्देशों में कहा है कि वर्तमान समय में निदेशालय स्तर पर तकनीकी सुविधाओं का पूरा उपयोग करते हुए अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है. इसके अलावा खनन साइट्स पर भी और अधिक निगरानी करने के उद्देश्य से इस प्रकार की व्यवस्थाएं शुरू कराई जा रही है. सरकार की मंशा के अनुरूप पूरी तरह से समाप्त किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details