उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव की घटना पर बोली सरकार, बच्चों के बीच हुई थी लड़ाई - उन्नाव की घटना पर योगी सरकार का बयान

उन्नाव की घटना पर सरकार ने कहा है कि दो पक्षों के बच्चों के बीच क्रिकेट के दौरान मामूली कहासुनी और लड़ाई हुई थी. वहां पर किसी भी प्रकार से धार्मिक नारे नहीं लगाए गए थे.

उन्नाव की घटना पर सरकार का बयान

By

Published : Jul 13, 2019, 6:03 AM IST

लखनऊ:उन्नाव की घटना पर योगी सरकार की सफाई आई है. अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था पीवी रामा शास्त्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्नाव में दो पक्षों के बच्चों के बीच क्रिकेट के दौरान मामूली कहासुनी हुई, जिसके बाद लड़ाई हो गई थी. वहां पर किसी भी प्रकार से धार्मिक नारे नहीं लगाए गए थे. इस दौरान अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी भी मौजूद रहे.

मामले की जानकारी देते अपर पुलिस महानिदेशक पीवी रामा शास्त्री.

पीवी रामा शास्त्री ने कहा-

  • उन्नाव में दो पक्षों के बीच क्रिकेट को लेकर विवाद हुआ था.
  • असामाजिक तत्वों द्वारा इस घटना को लेकर सांप्रदायिकता फैलाने का प्रयास किया गया था.
  • विधि संगत कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया.
  • स्थानीय पुलिस की तत्परता से इस स्थिति को सामान्य कर लिया गया.

पीवी रामा शास्त्री ने कहा कि पूर्व में भी कानपुर और अलीगढ़ जैसे स्थानों पर भ्रामक तरीके से अफवाह फैला कर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया था. लेकिन पुलिस ने उसे भी निष्फल कर दिया था. बता दें कि मेरठ और आगरा में भी असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिकता फैलाने का प्रयास किया गया था. लेकिन पुलिस और जिला प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details