लखनऊः लॉकडाउन की वजह से हरियाणा में फंसे प्रदेश के मजदूरों को वापस लाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में सोमवार को 15 प्रवासी मजदूरों को हरियाणा से राजधानी लाया गया. इन सभी मजदूरों को मोहनलालगंज के राधा स्वामी सत्संग व्यास में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.
प्रदेश सरकार के द्वारा छात्रों की घर वापसी के बाद अब अन्य प्रदेशों में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के अभियान की शुरुआत कर दी है. हरियाणा में फंसे मजदूरों को लेकर उत्तर प्रदेश परिवहन की बस राजधानी के मोहनलालगंज में बने हुए क्वारंटाइन सेंटर पहुंची. यहां सभी मरीजों का मेडिकल टीम द्वारा स्कैनिंग कर डिटेल्स नोट की गई.